खूंटी: झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में सखी मंडल की दीदियां कई तरह की आर्थिक गतिविधियों से जुड़ी हैं. झारखंड सरकार ने सखी मंडल की दीदियों के लिए झारखंड में उत्पादित सामग्रियों की मार्केटिंग के लिए पलाश ब्रांड के नाम से ब्रांडिंग की है. पलाश ब्रांड को आगे बढ़ाते हुए जिले में कार्यरत सखी मंडल की दीदीयों की आजीविका को और बेहतर करने के लिए एक छत के नीचे सभी तरह के उत्पादों को पलाश मार्ट के तहत बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. पलाश मार्ट के नाम से जिला में बाजार की शुरुआत जल्द होगी. पलाश मार्ट के खुलने से जिले की महिलाएं पहले से ज्यादा आत्मनिर्भर बनेंगी.
ये भी पढ़ें-दृढ़ता से डटे हैं हमारे जवान, चीन के साथ जारी रहेगी बातचीत : राजनाथ सिंह
जिला उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफ में बताया कि पलाश मार्ट को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए रिलायंस मार्ट और बिग बाजार की तर्ज पर सखी मंडलों की ओर से उत्पादित किए जा रहे प्रोडक्ट की मार्केटिंग की जा सकेगी. सखी मंडल की दीदियां कई तरह की आर्थिक गतिविधियों में संलग्न हैं इसके बावजूद उन्हें बाजार नहीं मिल पाता है कभी-कभार छोटे-छोटे मेले या कोई कार्यक्रम स्थलों पर दीदियां अपने समूह के माध्यम से निर्मित सामग्रियों का स्टॉल लगाकर मार्केटिंग करती हैं. इससे दीदियों को निरंतर बाजार उपलब्ध नहीं हो पाता है. दीदियों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए झारखंड सरकार ने विशेष पहल की है और रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट और बिग बाजार की तर्ज पर पलाश मार्ट में ही दीदियां समूह की ओर से उत्पादित सामग्रियों की मार्केटिंग कर सकेंगी और उन्हें बेहतर आमदनी भी होगी.