झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस की गोली से मौत के बाद आक्रोश, 3 करोड़ मुआवजा और नौकरी पर अड़े परिजन

खूंटी के कुम्हारडीह में पुलिस की गोली का शिकार हुए रोशन होरो की मौत पर बवाल शुरू हो गया है. ग्रामसभा ने विचार विमर्श कर मृतक के परिजनों के लिए 3 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और तीन लोगों को नौकरी देने की मांग की है.

death of Roshan Horo, रोशन होरो की मौत
बैठक करते ग्रामीण

By

Published : Mar 21, 2020, 10:06 PM IST

खूंटी: जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह में रोशन होरो की मौत का मामला एक दिन बाद तूल पकड़ने लगा है. शनिवार को गांव में ग्रामसभा ने बैठक की. इसके साथ ही सीमावर्ती जिले के भी कई प्रतिनिधि ग्रामसभा की बैठक में शामिल हुए. ग्रामसभा ने विचार विमर्श किया और दस सूत्री मांग भी तैयार किया है, जिसके अनुसार पुलिस प्रशासन से मृतक के परिजनों के लिए 3 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और तीन लोगों को नौकरी देने की मांग रखी गई है.

देखें पूरी खबर

मांगों पर अड़े ग्रामीण

ग्रामसभा में उपस्थित ग्रामीणों के हाथों में पुलिस के विरोध में नारे लिखे गए थे. अलग-अलग तख्तियों में स्लोगन लिखकर ग्रामीण अपना रोष प्रकट कर रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार जब रोशन को पुलिस की गोली लगी तो पुलिस बगैर परिजन और ग्रामीणों के ही शव को गांव से उठाकर ले गयी और अब पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव गांव क्यों नहीं पहुंचाई. ग्रामसभा की बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक पुलिस प्रशासन ग्रामसभा की सभी दस मांगें पूरी नहीं करेगी. तब-तक ग्रामीण मृतक का शव खूंटी से कुम्हारडीह गांव नहीं ले जाएंगे. मांग पूरी होने के बाद ही कुम्हारडीह के ग्रामीण और ग्रामसभा मृतक का शव दफनाएंगे.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की पहली वर्षगांठ, संवाददाता ने वृद्धा आश्रम में बांटे साबुन, कोरोना को लेकर किया जागरूक

पुलिस ने साधी चुप्पी

बैठक में पुलिस की कार्रवाई से निर्दोष के मारे जाने की घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा गया. ग्रामीण पुलिस के विरोध में तख्तियां लेकर अपना विरोध जता रहे थे. यह भी मांग की गई है कि गोली चलाने वाले पुलिस को ग्रामसभा में हाजिर किया जाय और नौकरी से बर्खास्त किया जाए. ग्रामीण इसी बात पर अड़े थे कि जब तक पुलिस प्रशासन ग्रामसभा की दस मांगें पूरी नहीं करती है तब तक मृतक रोशन का शव नहीं दफनाया जाएगा. इधर पुलिस ने मामले पर चुप्पी साध रखी है, पुलिस सूत्रों की माने तो गोली चलाने वाला सीआरपीएफ जवान के खिलाफ मुरहू थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन इस मामले पर भी पुलिस कुछ बताने को तैयार नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details