झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिरसा कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम, यूनाइटेड किंगडम के चयनित हरक्यूलस सिंह मुंडा छात्रों से हुए रुबरु

बिरसा कॉलेज में जिला प्रशासन की तरफ से ओरिएंटेशन प्रोग्राम चलाया गया. इस दौरान हरक्यूलस सिंह मुंडा और एसडीओ सैयद रियाज अहमद छात्रों से रुबरु हुए. एसडीओ ने छात्रों को बड़े सपने देखने की नसीहत दी और कहा कि अपने पर विश्वास रखें. लक्ष्य तक जरूर पहुंचेंगे.

Orientation Program at Birsa College
बिरसा कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम

By

Published : Sep 29, 2021, 6:33 PM IST

खूंटी:जिला प्रशासन द्वारा बिरसा कॉलेज में एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम चलाया गया. इस अवसर पर हरक्यूलस सिंह मुंडा और एसडीओ सैयद रियाज अहमद छात्रों से रुबरु हुए.

बता दें कि हरक्यूलस सिंह मुंडा का चयन यूनाइटेड किंगडम में एक वर्षीय अध्ययन के लिए किया गया है. हेमंत सोरेन सरकार द्वारा मारंग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना 2021 के तहत हरक्यूलस सिंह मुंडा का चयन किया गया है. कार्यक्रम के दौरान बिरसा कॉलेज की प्राचार्य द्वारा हरक्यूलस सिंह मुंडा को शॉल देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें:नक्सली हमले में लगातार शहीद हुए हैं जवान, एसपी बलिहार की मौत के आठ सालों बाद अधिकारी की मौत

यूनाइटेड किंगडम में अध्ययन के लिए चयनित हरक्यूलस सिंह मुंडा ने कॉलेज के विद्यार्थियों से अपनी संघर्ष गाथा और लक्ष्य के प्रति जुनून का जिक्र किया. साथ ही कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए कई सवालों का भी जवाब दिया.

बड़े सपने देखें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीओ सैयद रियाज अहमद ने भी UPSC परीक्षा की तैयारी को लेकर अपने अनुभव साझा किए. साथ ही विद्यार्थियों को अपने करियर के प्रति जागरूक और समर्पित रहने के टिप्स दिए. एसडीओ ने विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने की भी नसीहत दी. कई विद्यार्थियों ने एसडीओ से सवाल किया और एसडीओ ने सभी सवालों के जवाब देते हुए कहा कि आप अपने आप पर विश्वास रखें. लक्ष्य तक जरूर पहुंचेंगे.ओरिएंटेशन कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बिरसा कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं और कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details