झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में पकड़े गए अफीम माफिया, 20 लाख के अफीम-डोडा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार - खूंटी में अफीम की तस्करी

खूंटी में नक्सलियों के विरुद्ध निकले अभियान के दौरान नक्सलियों को आर्थिक लाभ पहुंचाने वाले अफीम तस्कर पकड़े गए. बता दें कि सीआरपीएफ 157 बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 2 गाड़ियों में लदे अवैध अफीम का 1700 किलो डोडा भी जब्त किया गया है.

Opium smuggler arrested in khunti
गिरफ्तार अफीम तस्कर

By

Published : Sep 21, 2020, 10:09 PM IST

खूंटीःघोर नक्सल प्रभावित अड़की क्षेत्र के तोडांग इलाके में नक्सलियों के विरुद्ध निकले अभियान के दौरान सीआरपीएफ और जिला बल को नक्सली नहीं मिले लेकिन नक्सलियों को आर्थिक लाभ पहुंचाने वाले अफीम तस्कर पकड़े गए. सीआरपीएफ 157 बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 2 गाड़ियों में लदा अवैध अफीम का 1,700 किलो डोडा जब्त किया है. साथ ही चार अफीम माफियाओं को गिरफ्तार किया है जो 1,700 किलो डोडा खूंटी की सड़कों से सरायकेला जिला में खपाने जा रहा था. जानकारी के अनुसार बरामद डोडा का बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपये बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-राज्य सभा से निलंबन के विरोध में विपक्षी सांसदों का संसद के बाहर धरना

बता दें कि एक सप्ताह से लगातार नक्सलियों के विरुद्ध अड़की के विभिन्न इलाकों में अभियान चला रही है. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर डीएसपी आशीष महली के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में एसपी अनुराग राज के अलावा सीआरपीएफ की टुकड़ी और जिला पुलिस के जवान शामिल हैं.

अभियान रहेगा जारी

राम सिंह सोय, टूटी सोय, पांडु सोय और डेवेग मुंडा को 1,700 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया है. तस्करों से पुलिस ने दो सवारी गाड़ी एक पिकअप वैन भी जब्त किया है, जिससे अफीम के डोडा की तस्करी की जा रही थी. एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि तस्कर घने जंगलों से अफीम का डोडा लेकर सरायकेला जिला निकला था. नक्सलियों के इनपुट निकले जवानों को अफीम डोडा की तस्करी का खुलासा हुआ और चार तस्कर पकड़े गए जो जिला पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है. एसपी ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा उपचुनाव: सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी बोले- बेरमो सीट से आजसू को चुनाव लड़ने दे BJP

जिले में इस वर्ष भी वृहद पैमाने पर अफीम की खेती जिले में लगाई गई थी लेकिन अफीम तस्करों को लॉकडाउन के दौरान अफीम बाजारों तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद तस्करों ने लॉकडाउन में भी तस्करी जारी रखी थी. लॉकडाउन के दौरान भी पुलिस ने करोड़ों की अफीम और लाखों रुपए के साथ बाहरी राज्यों के तस्करों को सलाखों में भेजा है.

एसपी आशुतोष शेखर का जिले में लगभग एक साल पूरे होने को है और जिले का कमान संभालते ही नक्सलियों और अफीम माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है और अभियान लगातार जारी है. इस अभियान से पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है.

छापेमारी टीम में सीआरपीएफ 157 बटालियन के रमाकांत पांडा, खूंटी डीएसपी आशीष महली, सीआरपीएफ 157 बटालियन के पुलिस निरीक्षक रघुबीर सिंह, अड़की थाना के किटी भूषण महतो के अलावा अड़की थाना के सशस्त्र बल और सीआरपीएफ बटालियन के जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details