झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कर्रा में पुलिस की सुरक्षा में रहेंगे गरूड़, जानें ओपन बिल स्टॉर्क की 'पुलिस अभिरक्षा' का पूरा मामला - गरूड़ की छोटी प्रजाति

खूंटी के कर्रा में गरूड़ की छोटी प्रजाति मिली है (Small species of Garuda found in Khunti). अब यह कर्रा पुलिस की सुरक्षा में रहेंगे. गरूड़ की सबसे छोटी प्रजाति ओपन बिल स्टॉर्क (Open bill stork ) के यहां पाए जाने पर वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसायटी की टीम ने खुशी जताई है. बर्डमैन पन्ना लाल महतो (Birdman Panna Lal Mahto ) ने बताया कि यह प्रजाति आम तौर पर बोकारो, ओरमांझी में ही दिखती है.

Open bill stork smallest species of Garuda in Khunti Karra found Karra police security provide
खूंटी के कर्रा थाना परिसर के बगीचे में गरूड़ की छोटी प्रजाति ओपन बिल स्टॉर्क का बसेरा मिला

By

Published : Oct 8, 2022, 8:23 PM IST

खूंटीः कर्रा थाना परिसर के बगीचे में गरूड़ की छोटी प्रजाति (Small species of Garuda found in Khunti) के पक्षियों का प्रवास मिला है. इसका खुलासा वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसायटी की टीम ने किया है. टीम कर्रा थाना परिसर में पक्षियों का बसेरा होने की जानकारी पर पहुंची तो उसे गरूड़ की छोटी प्रजाति के पक्षी मिले. सोसायटी की टीम ने पुलिसकर्मियों से इन पक्षियों को सुरक्षित रखने का आग्रह किया. बर्ड मैन पन्नालाल (Birdman Panna Lal Mahto) ने भी उनकी सुरक्षा की गुजारिश पुलिसकर्मियों से की है. वहीं थाना प्रभारी का कहना है पुलिस इन पक्षियों को सुरक्षा देगी और ख्याल रखेगी.

ये भी पढ़ें-MP जंगल के नियमों से रू-ब-रू हो रहा अनारकली हथनी का बेबी एलीफेंट, Video में देखें ट्रेनिंग

बता दें कि कर्रा थाना परिसर में गरूड़ पक्षी का वर्षों से बसेरा है लेकिन कर्रा थाना पुलिस को इनकी पहचान नहीं थी. इधर, वाइल्ड लाइफ की टीम ने इन पक्षियों की पहचान के बाद इसकी जनकरी कर्रा थाना पुलिस को दी. बर्डमैन के नाम से प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ की टीम के सदस्य पन्ना लाल महतो ने बताया कि पक्षी का अंग्रेजी नाम ओपन बिल स्टॉर्क (Open bill stork) है और झारखंड में इसकी तीन प्रजातियां पाई जाती हैं, जिसमें से यह सबसे छोटी प्रजाति है.

खूंटी के कर्रा में गरूड़ की सबसे छोटी प्रजाति ओपन बिल स्टॉर्क के बारे में जानकारी देते बर्ड मैन

बर्डमैन पन्ना लाल महतो ने बताया कि गरूड़ पक्षी की सबसे छोटी प्रजाति झारखंड के बोकारो और ओरमांझी में भी देखने को मिलती है. उन्होंने बताया कि कर्रा थाना परिसर में बड़ी संख्या में ये पक्षी मौजूद हैं और जिले के लिए यह अच्छी खबर है. वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसायटी के फोटोग्राफर नीरज पाठक और सर्प विशेषज्ञ रमेश कुमार महतो ने इसको लेकर पूरे क्षेत्र का जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार बर्डमैन पन्नालाल महतो 43 पक्षियों की आवाज निकालते हैं और उनकी भाषा भी समझते हैं. उन्होंने बताया कि इन पक्षियों का प्रजनन काल जून से सितंबर-अक्तूबर तक चलता है और बरसात में ये जोड़ियां चुनते हैं और घोंसला बनाकर प्रवास करते हैं. सुरक्षित स्थान महसूस होने के कारण वे कर्रा थाना परिसर में अपना प्रवास बना लिया है. उन्होंने कर्रा थाना प्रभारी से पक्षियों को संरक्षित करने की अपील की है. इधर थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि थाना परिसर में गरूड़ पक्षियों को अब कर्रा पुलिस सुरक्षा देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details