खूंटी: जिले की पुलिस ने अड़की के तुबिल में पिछले दिनों हुए वृद्ध दंपति हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों मुचिया गांव के करम सिंह मुंडा समेत दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है. तीनों पर लखीराम हस्सा एवं उसकी पत्नी नूनी देवी की तेजधार से हत्या का आरोप है.
ये भी पढ़ें:-Murder In Khunti: बुजुर्ग दंपती की हत्या से इलाके में सनसनी, वजह साफ नहीं
हत्या के बाद फरार हुए थे अपराधी
एसपी अमन कुमार के मुताबिक तीनों अपराधी वृद्ध दंपति की हत्या के बाद फरार हो गए थे.जिसके बाद कांड की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने अनुसंधान के क्रम में मुचिया गांव के 3 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें दो नाबालिग शामिल है. तीनों ने अपराध को स्वीकार कर लिया है.
आपसी रंजिश के कारण हत्या: एसपी ने बताया कि हत्या का कारण आपसी विवाद व मृतक द्वारा अभियुक्तों के साथ हमेशा गाली गलौज करना है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए फरसा को बरामद कर लिया है. बता दें कि पुलिस की छापेमारी टीम में थाना प्रभारी पंकज कुमार दास, पुलिस अवर निरीक्षक, पवन कुमार, जयदेव कुमार,मनोज तिर्की, बिरजू प्रसाद, रोहित कुमार,लालजीत उरांव,विवेक कुमार समेत सशत्र बल के जवान शामिल थे.