झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरों के आतंक से शांत होगा खूंटी, 2 सरगना समेत 9 अपराधी गिरफ्तार - Thief arrested in khunti

खूंटी पुलिस ने चोरी करते हुए 9 चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, चोरों के पास से देशी पिस्टल, गोली, बाइक और अन्य सामान बरामद किया है.

Nine thieves arrested
2 सरगना समेत 9 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2020, 6:48 PM IST

खूंटी: हाल के दिनों में खूंटी शहर में बढ़ती चोरी से खुंटीवासी ही नहीं बल्कि पुलिस भी परेशान थी. खूंटी पुलिस ने शुक्रवार को उस वक्त राहत को सांस ली है जब 9 चोर एक साथ चोरी करते पकड़े गए. चोरों से चोरी किए गए कई समान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

खूंटी एसपी आशुतोष शेखर का बयान

फिलहाल चोरों से पुलिस पूछताछ कर रही है और ये पता करने में जुट गई है कि चोरों ने और कितने अपराध किए हैं. हालांकि अभी तक की पूछताछ में चोरों ने पुलिस को कई राज बताये हैं उसी आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. उम्मीद है कि जल्द ही और चोर पुलिस के शिकंजे में आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-तबरेज की मौत को मानवता पर धब्बा बताने वाले, दुमका में सुभान की मॉब लिचिंग पर मौन क्योंः रघुवर दास

पुलिस ने चोरों से देशी पिस्टल, गोली, बाइक समेत चोरी किये गए जेवरात, बैंक पास-बुक, वोटर कार्ड, मोबाइल, कार और चोरी के अन्य सामान बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details