झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder Case In Khunti: तोरपा में जमीन विवाद में हत्या मामले में नौ गिरफ्तार, एक नाबालिग को किया गया निरुद्ध - अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान

जमीन विवाद में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में तोरपा थाना की पुलिस ने नौ आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. मारपीट की घटना बीते रविवार को हुई थी.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-April-2023/jh-khu-03-murderarrest-avb-jh10032_10042023203904_1004f_1681139344_604.jpg
Nine Arrested In Torpa Land Dispute Murder Case

By

Published : Apr 11, 2023, 1:38 PM IST

खूंटी:जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के आंगराबाड़ी मंदिर के समीप रविवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल हो गया था. इस मामले में तोरपा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल नौ आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है और मारपीट में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिसमें आंगराबाड़ी के ही दिव्यांग भोदरो प्रधान, खुदु प्रधान और उनकी पत्नी डुभन शांति प्रदान, अल्फोंस प्रधान, अनसेलम प्रधान, नन्दलाल प्रधान, बिभन देवी, सुखमनी प्रधान, लक्ष्मी समधियार को जेल भेजा गया. जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे, दौली और तीर-धनुष बरामद किया गया.

ये भी पढे़ं-Khunti News: तोरपा में जमीन विवाद में दो व्यक्तियों की पिटाई, एक की मौत, परिजनों ने शव रख किया सड़क जाम

जमीन विवाद में हुई थी दो पक्षों में मारपीटः जानकरी अनुसार रविवार को लगभग 12 बजे अंगराबारी गांव के 40 वर्षीय संजय भोक्ता उर्फ बुधु भोक्ता का गांव के ही खुदू प्रधान के स्वजनों के साथ पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद हुआ था. बताया जाता है कि संजय विवादित जमीन में लगे पेड़ से इमली तोड़ रहा था. इसी दौरान विवाद हो गया और खुदू प्रधान के स्वजनों ने संजय और उसके चचेरे भाई दुखू भोक्ता पर लाठी-डंडों सहित धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई. वहीं उसका भाई दुखु भोक्ता का इलाज चल रहा था.

हत्या के बाद स्वजनों ने पांच घंटे तक रखा था सड़क जामः मामले ने तूल तब पकड़ा जब संजय के शव को पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंपा गया था. स्वजनों ने शव को लेकर खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ को जाम कर दिया था. जानकारी मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान मौके पर पहुंचे थे और आक्रोशित ग्रामीणों को उनकी मांगों पर सरकारी प्रावधान के तहत समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया था. लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम रही थी.

मारपीट के दौरान दिव्यांग भोदरा ने उपलब्ध कराए थे हथियारः इस पूरे घटना में दिव्यांग भोदरो प्रधान की भूमिका संदिग्ध रही. बताया जाता है कि जब दोनों पक्षों में झड़प हो रही थी उस वक्त दिव्यांग ने ही आक्रोशित पक्ष को हथियार उपलब्ध कराया था. उसी हथियार से संजय भोक्ता उर्फ बुधु भोक्ता और दुखू भोक्ता पर हमला किया गया था. बताया जा रहा है कि दोनों को दूसरे पक्ष के लोगों ने बांध कर पीटा था. इधर, मामले में एसपी अमन कुमार ने बताया कि हत्या जमीन विवाद में हुई थी. उन्होंने बताया कि जमीन पर लगा इमली पेड़ से इमली तोड़ने से मना करने के कारण दोनों पक्षों में झड़प हुई थी. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिममें एक की मौत हो गई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलीस ने कुल 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details