झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में NIA की रेड, 126 जिलेटिन छड़ समेत 100 मीटर कोडेक्स वायर बरामद - खूंटी समाचार

खूंटी में देश विरोधी कार्य में संलिप्त माओवादियों के नापाक मंसूबे को NIA ने बुधवार को नाकाम कर दिया है. इस दौरान उच्च क्षमता वाले 126 जिलेटिन छड़ें (वजन करीब 15kg) समेत 100 मीटर कोडेक्स वायर बरामद किया गया है.

nia raid in khunti
खूंटी में NIA की रेड

By

Published : Feb 10, 2021, 9:06 PM IST

खूंटीः देश विरोधी कार्य में संलिप्त माओवादियों के नापाक मंसूबे को NIA ने बुधवार को नाकाम कर दिया. उच्च क्षमता वाली 126 जिलेटिन छड़ें (वजन करीब 15kg) समेत 100 मीटर कोडेक्स वायर बरामद किया है.

पढ़ेंः-रांची में मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर लाना पड़ा रिम्स

नक्सल के खिलाफ अभियान में निकले सुरक्षाबलों को माओवादी नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे. NIA की रिमांड में रहा माओवादी नैना उर्फ बिरसा बिरहोर की निशानदेही पर खूंटी थाना क्षेत्र के कोरंगबुरू जंगल से बरामदगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details