झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में पांच जगहों पर एनआईए की रेड, पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से जुड़े लोगों के ठिकानों पर हो रही छापेमारी - खूंटी में एनआईए की रेड

NIA raid at five places in Khunti. खूंटी में पांच जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है. पीएलआईएफ सुप्रीमो दिनेश गोप की नक्सली गतिविधियों से संबंध रखन वालों के यहां छापा पड़ा है.

NIA raid at five places in Khunti
NIA raid at five places in Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 12:47 PM IST

खूंटीः झारखंड के नक्सली संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के खूंटी स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है, सभी दिनेश गोप से जुड़े हुए हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार दिनेश गोप के साथ नक्सली गतिविधि से जुड़े हुए लोग इसमें शामिल हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के एक बड़े नेटवर्क पर मिले इनपुट के बाद ही छापेमारी शुरू की गई है. झारखंड के खूंटी जिले में पांच स्थानों पर छापेमारी चल रही है. जबकि दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की सूचना है.

बता दें कि इसी साल मई महीने में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार किया गया था. झारखंड पुलिस ने एनआईए के सहयोग से उसे पकड़ा. दिनेश गोप पर 25 लाख का इनाम रखा गया था. खूंटी, सिमडेगा, रांची, गुमला, चाईबासा और लोहरदगा में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की दहशत थी. इस दहशत के दम पर उसने काफी संपत्ति अर्जित की थी. उसकी दो पत्नियां भी जेल में पहले से बंद हैं. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप खूंटी के जरियागढ़ का रहने वाला है. फरवरी 2022 के बाद से दिनेश गोप फरार चल रहा था. फरवरी 2022 में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी में पुलिस और दिनेश गोप के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें वो बुरी तरह से फंस गया था, लेकिन किसी तरह जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर वो भाग निकला था.

गिरफ्तारी के बाद से पीएलएफआई सुप्रीम दिनेश गोप से लगातार पूछताछ की जा रही है. उसने कई राज उगले हैं. कई बार उसे खूंटी, सिमडेगा ले जाकर कई जगहों पर खोजबीन की गई है.

Last Updated : Dec 15, 2023, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details