खूंटीः झारखंड के नक्सली संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के खूंटी स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है, सभी दिनेश गोप से जुड़े हुए हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार दिनेश गोप के साथ नक्सली गतिविधि से जुड़े हुए लोग इसमें शामिल हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के एक बड़े नेटवर्क पर मिले इनपुट के बाद ही छापेमारी शुरू की गई है. झारखंड के खूंटी जिले में पांच स्थानों पर छापेमारी चल रही है. जबकि दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की सूचना है.
बता दें कि इसी साल मई महीने में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार किया गया था. झारखंड पुलिस ने एनआईए के सहयोग से उसे पकड़ा. दिनेश गोप पर 25 लाख का इनाम रखा गया था. खूंटी, सिमडेगा, रांची, गुमला, चाईबासा और लोहरदगा में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की दहशत थी. इस दहशत के दम पर उसने काफी संपत्ति अर्जित की थी. उसकी दो पत्नियां भी जेल में पहले से बंद हैं. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप खूंटी के जरियागढ़ का रहने वाला है. फरवरी 2022 के बाद से दिनेश गोप फरार चल रहा था. फरवरी 2022 में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी में पुलिस और दिनेश गोप के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें वो बुरी तरह से फंस गया था, लेकिन किसी तरह जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर वो भाग निकला था.
गिरफ्तारी के बाद से पीएलएफआई सुप्रीम दिनेश गोप से लगातार पूछताछ की जा रही है. उसने कई राज उगले हैं. कई बार उसे खूंटी, सिमडेगा ले जाकर कई जगहों पर खोजबीन की गई है.