खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई टेरर फंडिंग केस में एनआईए ने सुप्रीमो दिनेश गोप के कर्रा प्रखंड अंतर्गत बकसपुर के लापा गांव में स्तिथ 10 डिसमिल जमीन पर अटैच कर बोर्ड लगा दिया. यह जानकारी डीसी शशि रंजन ने दी है. अब दिनेश गोप उक्त जमीन को न बेच सकेगा और न ही उपयोग कर सकेगा. इसके लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस ने उक्त स्थल पर बोर्ड लगाकर स्थानीय लोगों को जानकारी भी दे दी है.
एनआईए ने टेरर फंडिंग के मामले में इस जमीन को अटैच किया है. एनआईए ने यह कार्रवाई रांची के बेड़ो थाना में दर्ज कांड संख्या 67/2016 के आलोक में की है. बेड़ो थाना में दर्ज केस को एनआईए ने टेकओवर किया था. एनआईए इस मामले में दिनेश गोप की दोनों पत्नियों और उसके बिजनेस पार्टनर रहे आधा दर्जन से अधिक व्यवसायियों को गिरफ्तार कर चुकी है. दिनेश गोप के खिलाफ नोटबंदी में पुराने नोट जमा कराने के दौरान टेरर फंडिंग का मामला सामने आया था.