झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी: एनआईए ने की पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति जब्त

एनआईए ने टेरर फंडिंग के मामले में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के कर्रा प्रखंड अंतर्गत बकसपुर के लापा गांव में स्तिथ 10 डिसमिल जमीन पर अटैच किया है. अब दिनेश गोप उक्त जमीन को न बेच सकेगा और न ही उपयोग कर सकेगा.

nia-confiscates-property-of-naxalite-dinesh-gop
एनआईए

By

Published : Dec 5, 2020, 5:19 PM IST

खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई टेरर फंडिंग केस में एनआईए ने सुप्रीमो दिनेश गोप के कर्रा प्रखंड अंतर्गत बकसपुर के लापा गांव में स्तिथ 10 डिसमिल जमीन पर अटैच कर बोर्ड लगा दिया. यह जानकारी डीसी शशि रंजन ने दी है. अब दिनेश गोप उक्त जमीन को न बेच सकेगा और न ही उपयोग कर सकेगा. इसके लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस ने उक्त स्थल पर बोर्ड लगाकर स्थानीय लोगों को जानकारी भी दे दी है.

देखिए पूरी खबर

एनआईए ने टेरर फंडिंग के मामले में इस जमीन को अटैच किया है. एनआईए ने यह कार्रवाई रांची के बेड़ो थाना में दर्ज कांड संख्या 67/2016 के आलोक में की है. बेड़ो थाना में दर्ज केस को एनआईए ने टेकओवर किया था. एनआईए इस मामले में दिनेश गोप की दोनों पत्नियों और उसके बिजनेस पार्टनर रहे आधा दर्जन से अधिक व्यवसायियों को गिरफ्तार कर चुकी है. दिनेश गोप के खिलाफ नोटबंदी में पुराने नोट जमा कराने के दौरान टेरर फंडिंग का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें:यूपीए विधायक दल की बैठक में देरी से पहुंचे तीन विधायक, बना चर्चा का विषय

इससे पहले राज्य सरकार भी दिनेश गोप और उसके रिस्तेदारों की करोड़ों की संपत्ति पहले जब्त कर चुकी है. राज्य सरकार ने मोरहाबादी, हेहल स्तिथ फ्लेट, महंगी गाड़ियां समेत कई बैंक खातों को जब्त किया था. एनआईए ने भी जांच में 80 लाख की नगदी, कई सेल कंपनियों से जुड़े बैंक खाते भी जब्त कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details