खूंटीः कोरोना काल में जहां लोगों की जान पर आफत बनी हुई है तो दूसरी तरफ नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर 26 अप्रैल को बंद का एलान किया है. भाकपा माओवादियों के सदस्य ने जिले के अड़की और मुरहू इलाके में बैनर पोस्टर चिपका कर दहशत फैला दी है. देर रात नक्सलियों दस्ते के सदस्यों ने पोस्टर बैनर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है, जिससे गांव में डर का माहौल है.
खूंटी में नक्सली पोस्टर से दहशत, 26 अप्रैल को बुलाया भारत बंद - भारत बंद का आह्वान
खूंटी में नक्सलियों के एक दस्ते ने बैनर पोस्टर लगाकर ग्रामीण क्षेत्र में दहशत फैलाई है. पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया है. फिलहाल पुलिस ने सभी बैनर-पोस्टर जब्त कर लिया है. मामले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें-डकैतों ने दुकानदार को मारी गोली, परिजनों ने दिलेरी दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ा
सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके में लगे सभी पोस्टरों को जब्त कर लिया है. पोस्टर के जरिये नक्सलियों ने ये बताने की कोशिश की है कि बिहार के गया में चार नक्सलियों की मौत के विरोध में भारत बंद बुलाया गया है. मुरहू के एक छड़ दुकान के बाहर नक्सलियों ने पोस्टर में लिखा है कि बिहार के गया जिले में एसपीओ के PLGA के चार कमांडरों की जहर खिलाकर हत्या की गई और पुलिस ने मुठभेड़ का रंग देकर प्रचार किया. इसके खिलाफ उन्होंने 26 अप्रैल को भारत बंद सफल बनाने की अपील की गई है. इधर, जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने बताया कि बैनर पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने दावा किया है कि नक्सली जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.