खूंटी: चाईबासा जिले का टॉप पीएलएफआई नक्सली संगठन एरिया कमांडर संतोष कंडुलना और रोड़े उर्फ सुखराम गुड़िया का सहयोगी नक्सली रॉबर्ट लुगुन को मुरहू पुलिस ने लेवी के 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. रॉबर्ट लुगुन मुरहू के गुल्लू इलाके से एक व्यवसायी से लेवी वसूल कर टॉप नक्सलियों को पहुंचाने जा रहा था. मुरहू पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-झारखंड बिहार सीमा पर JJMP का सफाया, कुख्यात एरिया कमांडर समेत छह गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सली के पास से लेवी की राशी, एक हाई स्पीड बाइक, मोबाइल और संगठन के चंदे की रशीद भी जब्त किया गया है. एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुछ नक्सली गुल्लू इलाके में भ्रमशील हैं और व्यवसायियों से लेवी वसूली के लिए पहुंचे हैं. सूचना पर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और मुरहू थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी कर गुल्लू और लिमड़ा मोड़ से नक्सली रॉबर्ट लुगुन को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें-Naxalties Arrested In Khunti: चूहा उर्फ अवधेश जायसवाल की निशानदेही पर बिल से बाहर आए 6 नक्सली
गिरफ्तार नक्सली रॉबर्ट 2-2 लाख के इनामी नक्सली संतोष कंडुलना और रोड़े उर्फ सुखराम गुड़िया के लिए लेवी वसूली का काम करता था. इसके खिलाफ चाईबासा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों नक्सली कांड दर्ज हैं. पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर लाका पहान के छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. एसपी ने बताया कि पीएलएफआई के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.