खूंटी: जिले की पुलिस ने आज (15 दिसंबर) बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. अरेस्ट किए गए नक्सली नामजन सुरीन पर पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने का आरोप है. पुलिस नामजन सुरीन की कई दिनों से तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें- बिल्डर्स से लेवी वसूलने आए दो PLFI नक्सली गिरफ्तार, रंगदारी मामले में लादेन भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
खूंटी जिले में कई जगह पोस्टरबाजी करने के बाद नक्सली नामजन सुरीन को पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. अचानक एसपी आशुतोष शेखर को मिले सूचना पर नामजन सुरीन को उसके ही जीजा के घर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना में शामिल इसके तीन सहयोगियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जानकारी के अनुसार खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नामजन सुरीन अपने जीजा के घर रनिया के हतनदा आया हुआ है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने छापेमारी कर जीजा मुकेश सुरिन के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया.