खूंटीःनक्सली प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में तीन दिवसीय बंद के दौरान रनिया इलाके में पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने का काम नक्सलियों के समर्थकों ने किया था. Naxal band के दौरान दहशत फैलाने के लिए पोस्टरबाजी की गई थी. पोस्टरबाजी से ग्रामीण इलाकों में खौफ का माहौल बन गया था. पुलिस ने पोस्टरबाजी करने वालों को चिन्हित करते हुए तीन नक्सल समर्थकों को रनिया इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों के नाम नियरजन होरो निवासी हतनादा, अजीत तोपनो उर्फ काना निवासी हालोम और मुकेश गुड़िया निवासी गुटूहातु बताए गए हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में लाल आंतक का खौफ, नक्सल प्रभावित इलाकों में हाईवे पेट्रोलिंग बंद
एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नक्सल बंदी की पूर्व रात्रि रनिया थाना अन्तर्गत विभिन्न जगहों पर नक्सली पर्चे एवं बैनर लगाए गए थे. बैनर पोस्टर लगाए जाने को लेकर पुलिस ने रनिया थाना में कांड दर्ज किया था और आरोपियों के शिनाख्त में जुटी थी. कांड संख्या 53 / 21 के तहत जांच टीम ने अनुसंधान में आए तथ्यों के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापामारी की और वारदात में शामिल तीन व्यक्तियों को नक्सली पर्चे के साथ गिरफ्तार किया.