खूंटीःजिले के बिरसा महाविद्यालय का National Assessment and Accreditation Council (NAAC) की टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान NAAC टीम ने महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था का लेखा-जोखा लिया. NAAC की टीम ने महाविद्यालय के संचालन और क्रियाकलापों की भी जानकारी ली. जांच करने आई टीम में शामिल डॉ. वादुयागिरी राजेंद्र, डॉ. ए. वेंकटरमन अर्धानरी, डॉ. अस्मिता वैद्य, डॉ. एच.सी. चिलप्पा ने महाविद्यालय की सभी गतिविधियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज को मिला सी ग्रेड, नैक की टीम ने निरीक्षण में पाई थी गड़बड़ियां
NAAC टीम ने बिरसा महाविद्यालय की गहन जांच की. टीम ने महाविद्यालय परिसर और भवनों का निरीक्षण किया. महाविद्यालय के पुराने और वर्तमान विद्यार्थियों से मुलाकात की. इस दौरान महाविद्यालय की गतिविधियों प्लेसमेंट वगैरह पर बातचीत की.
NAAC की टीम ने किया बिरसा महाविद्यालय का निरीक्षण 1961 में संचालित हुआ बिरसा महाविद्यालय
बता दें कि 1961 से चल रहा बिरसा महाविद्यालय खूंटी जिले का इकलौता कॉलेज है. इसमें जिले के हजारों विद्यार्थी अपना भविष्य बनाने के लिए पढ़ने आते हैं. टीम ने महाविद्यालय की उपलब्धियों, खेल गतिविधियों, लाइब्रेरी, भवन और कमरों, आय-व्यय के लेखा जोखा आदि का बारीकी से मूल्यांकन किया. इससे पहले UGC और NAAC के चार सदस्यीय टीम का खूंटी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की ओर से जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने स्वागत किया.
खूंटी के कॉलेज में पहली बार नैक का निरीक्षण
टीम की स्मृति के लिए उन्हें ट्राइब इंडिया एवं ट्राईफेड की ओर से निर्मित उपहार दिए गए और अभिनंदन किया गया. मनोज कुमार ने कहा कि बिरसा महाविद्यालय का पहली बार नैक की टीम की ओर से जांच किया जा रहा है. नैक अक्रेडिशन के बाद महाविद्यालय के विद्यार्थियों को और अधिक सहायता मिलेगी. इससे कॉलेज में उनके लिए सुविधा बढ़ाई जा सकेगी. इससे वे अपने मुताबिक अपने भविष्य को आकार दे सकेंगे.