झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने सुलझाई पत्रकार के बेटे की मर्डर मिस्ट्री, अवैध संबंध बनी हत्या की वजह

खूंटी पुलिस ने पत्रकार के बेटे संकेत मिश्रा की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है. संकेत की हत्या उसकी चाची और घर के नौकर ने किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

murder-of-journalist-son-revealed-in-khunt
पत्रकार के बेटे की हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Jan 9, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 8:32 PM IST

खूंटी: जिले में पत्रकार अनिल मिश्रा के बेटे संकेत मिश्रा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसकी चाची और घर का नौकर ही निकला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देते एसपी

अवैध संबंध बना हत्या का कारण

मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि संकेत मिश्रा की चाची विद्यावती देवी के साथ उसका और घर के नौकर बिरसा मुंडा का अवैध संबंध था. इसी बीच संकेत को तीन हजार रुपए की जरुरत पड़ी और उसने अपनी चाची से पैसे की मांग की. इसके बाद उसकी चाची ने उसे बाजार में पैसे के लिए बुलाया. बाजार जाने के समय प्रेमघाघ पिकनिक स्थल के पास उसकी मुलाकात विद्यावती देवी से हो गई और कुछ कहासुनी होने लगी.

ये भी पढ़ें-बंगाल : नड्डा ने साधा ममता पर निशाना, कहा- बंगाल में बनाएगी भाजपा सरकार

संयोग से नौकर बिरसा मुंडा भी बाजार जा रहा था और अचानक उसकी नजर दोनों पर पड़ी. विवाद होता देख नौकर वहां पहुंचा और संकेत पर हमला बोल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद बिरसा ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर उसे जला दिया. हालांकि, दोनों आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jan 9, 2021, 8:32 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details