खूंटीः मुरहू थाना क्षेत्र के मलियादा गांव में अज्ञात अपराधियों ने हड़िया बेचने वाली एक महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मलियादा निवासी 60 वर्षीय दुखनी देवी के रूप में हुई है. इस संबंध में मुरहू थाना में कांड संख्या 73/22 दर्ज किया गया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया.
खूंटी में हड़िया बेचने वाली महिला की हत्या - खूंटी न्यूज
खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला हड़िया बेचती थी. पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
परिजनों ने बताया कि सोमवार की देर शाम लगभग 7-8 बजे दुखनी देवी मलियादा बाजार से हड़िया बेचकर घर लौटी थी. उस वक्त घर में उसके बीमार पति अपने कमरे में सोये थे. रात लगभग साढ़े आठ बजे 12-15 की संख्या में नकाबपोश लोग घर पहुंचे और महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी.
परिजनों ने बताया कि घर के सभी सदस्य जब रात को घर पहुंचे तो घर के आंगन में शव पड़ा देखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मुरहू थाना को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सम्भवतः आपसी विवाद में वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा.