झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में आपसी विवाद में हत्या, किराएदार ने मालिक को धारदार हथियार से किया हमला - Khunti news

खूंटी में मकान किराया को लेकर मालिक और किरायेदार के बीच विवाद हुआ. इस विवाद के दौरान किरायेदार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मकान मालिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.

Murder in dispute over house rent in Khunti
खूंटी में आपसी विवाद में हत्या

By

Published : Sep 7, 2022, 10:59 PM IST

खूंटीःमंगलवार को जिले में जगह-जगह करम पूजा की धूम थी. करम पूजा के दौरान ही मुरहू में किराएदार और मकान मालिक के बीच रेंट को लेकर विवाद शुरू हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि किराएदार ने अपने मकान मालिक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई है.

यह भी पढ़ेंःखूंटी में एक ही परिवार के तीन लोगों का कत्ल, हत्या कर रात भर शव के पास बैठा रहा रिश्तेदार

मुरहू थाना क्षेत्र के रुमुतकेल पंचायत के गुल्लू गांव के 50 वर्षीय पतरस मुंडा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों की मदद से हत्या के आरोपी मार्शल लोहरा को गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार पतरस मुंडा के घर में किराएदार के रूप में मार्शल लोहरा रहता था. लेकिन किराये को लेकर विवाद हुआ तो बैंसला से पतरस पर हमला कर दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. फिर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मार्शल लोहरा को भागते हुए पकड़ा. गिरफ्तार आरोपी बंदगांव प्रखड के पौंड़गेर गांव का रहने वाला है. मुरहू थाना प्रभारी पंकज कुमार दास ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पूछताछ में जुर्म स्वीकार कर लिया है और उसके स्वीकारोकति के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details