झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः 13 महीने पहले हुई हत्या का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार - खूंटी में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

खूंटी जिले में 13 महीने पहले बरामद एक मानव कंकाल मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी मार्शल लोमगा को गिरफ्तार कर लिया है.

murder accused arrested in khunti
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 20, 2021, 10:29 PM IST

खूंटीः जिला पुलिस ने 13 महीने पहले बरामद एक मानव कंकाल मामले का खुलासा कर लिया है. मामला रनिया थाना क्षेत्र का था, जहां एक जनवरी 2020 को रनिया थाना क्षेत्र के जलमंडी गांव से आगे रेगेंदा कादंबरा जंगल से पुलिस ने एक नर कंकाल बरामद किया था. मामले में पुलिस ने तफ्तीश जारी रखी और 13 महीने बाद रनिया पुलिस ने पश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव थाना क्षेत्र के बहाबुरु से हत्यारोपी मार्शल लोमगा को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-खूंटीः बुजुर्ग किसान की टांगी से हत्या, आपसी विवाद में गई जान

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि अपने भाई की मौत के बाद मार्शल ने बीरसिंह को जान से मारने का प्लान बनाकर वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिसिया पूछताछ में आरोपी मार्शल ने बताया कि बीरसिंह हर सोमवार को रनिया बाजार जाता है. योजनावद्ध तरीके से बीरसिंह को मार्शल ने दौली से काटकर हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में छुपा दिया था. पुलिस ने 1 जनवरी को नरकंकाल बरामद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details