खूंटीःखूंटी जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला प्रशासन और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. इसके तहत आईओसीएल जिला प्रशासन को छह लाख इकसठ हजार नौ सौ की राशि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मुफ्त में दवा देने में खर्च के लिए देगा.
आईओसीएल कोविड 19 मरीजों की दवा के लिए देगा साढ़े छह लाख रुपये, प्रशासन के साथ एमओयू पर किया हस्ताक्षर
खूंटी जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला प्रशासन और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. इसके तहत आईओसीएल आईसोलेशन में रह रहे कोविड 19 मरीजों की दवा के लिए छह लाख इकसठ हजार नौ सौ की राशि देगा.
ये भी पढ़ें-सरकारी खजाना, डीवीसी की बकाया वसूली, पेट्रोल की आसमान छूती कीमत जैसे मुद्दों पर जयंत सिन्हा से एक्सक्लूसिव बातचीत
झारखंड-बिहार के डीजीएम प्रमोद रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ सीएसआर के तहत किया गया एमओयू किया गया है. इस पर पंद्रह दिनों में कार्य किया जाएगा. एमओयू के तहत दवा वितरण का दायित्व जिले के स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है. प्रमोद रंजन ने बताया कि खूंटी जिला प्रशासन के साथ लगातार सीएसआर कार्यक्रम के तहत लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. विगत 2019 -20 में जिला प्रशासन को खूंटी प्रखंड के तहत आने वाले 40 आंगनवाड़ी केंद्रों के नवीनीकरण के लिए 60 लाख का चेक सौंपा था. साथ ही 2019 चुनाव के दरम्यान स्वीप कार्यक्रम के तहत विकलांगों और जरूरतमंदों के बीच 1800 ध्वनि यंत्र, व्हील चेयर समेत अन्य उपकरण विकलांगों के बीच वितरित किए गए. 2020-21 में चल रहे सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत तीन लाख 12 हजार का काम जिले में अब तक पूर्ण किया गया है. खूंटी जिले में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से 28.49 लाख का काम जिले के विभिन्न इलाकों में सोलर लाइट और डीप बोरवेल के लिए दिया जा चुका है.
TAGGED:
covid 19 patients in khunti