खूंटी: जिले में दुष्कर्म की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. पहला मामला मुरहू थाना क्षेत्र का है और दूसरा खूंटी का. दोनों ही घटना दिल को दहलाने वाली है.
खिचड़ी खिलाने के बहाने दुष्कर्म
खूंटी के मुरहू थाना अंतर्गत 5 वर्षीय नाबालिग से उसके ही बड़े पापा ने दुष्कर्म किया, जो बहुत ही शर्मनाक घटना है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार आरोपी नाबालिग बच्ची को खिचड़ी खिलाने के बहाने फुसलाकर ले गया और उसके साथ जघन्य अपराध कर बैठा. बच्ची की मां को जब घटना की जानकारी मिली तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.