झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में कांची नदी पर बनने वाले पुल का विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने किया शिलान्यास, केंद्र और अपने कार्यकाल का खूब किया बखान - पुल का शिलान्यास

खूंटी के कालामाटी में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने 3 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने अपना और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का खूब बखान किया. Bridge on Kanchi River in Kalamati

Bridge on Kanchi River in Kalamati
Bridge on Kanchi River in Kalamati

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2023, 10:51 PM IST

विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा का भाषण

खूंटी: विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सोमवार को कालामाटी के पास कांची नदी पर 3 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया. पुल की लंबाई 96.84 मीटर होगी. शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कालामाटी, सिल्दा, डुंगरा, डंडोल, नयालडीह व फुदी के भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे. इस दौरान खूंटी के भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा शिलान्यास और उद्घाटन के नाम पर चुनावी भाषण देकर वोट बैंक बनाने में लगे हुए दिखे.

यह भी पढ़ें:शिबू सोरेन के नाम पर होगा झारखंड के सबसे लंबे पुल का नामकरण, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

बता दें कि बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले खूंटी विधानसभा क्षेत्र पर लगातार 25 वर्षों से कब्जा जमाए नीलकंठ सिंह मुंडा इस किले को और मजबूत करने में लगे हुए हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि नीलकंठ मुंडा उद्घाटन के बहाने समाज के सभी वर्गों को लुभाने में जुट गये हैं. बीजेपी विधायक नीलकंठ सिंह ने अपने 25 साल के कार्यकाल और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बखान कर लोगों को बीजेपी से जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी है.

हमने इस क्षेत्र को आरआरडीए से हटवाया-विधायक:शिलान्यास के बाद खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कालामाटी के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 साल में पहली बार खूंटी की जनता विधानसभा चुनाव में आगे आयी और लोगों को विश्वास है कि नीलकंठ सिंह मुंडा क्षेत्र का बेहतर विकास कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यहां का हर व्यक्ति विधायक है. हम तो विकास कार्य का माध्यम मात्र हैं. हमारा क्षेत्र आरआरडीए में शामिल था लेकिन जब कैबिनेट में यह विषय आया तो हमने इसे आरआरडीए से हटवा दिया. लोगों ने कहा कि आप विकास नहीं चाहते. लेकिन मैंने कहा कि मैं भी विकास चाहता हूं लेकिन ग्रामीण इलाकों में रहकर ही इन क्षेत्रों का विकास करूंगा.

लोगों की मांग पूरी की जाएगी:सभा को संबोधित करते हुए नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि मैं आपके साथ हूं और आपके विकास कार्यों में भागीदार हूं. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि क्षेत्र के लोगों की मांगों को पूरा करने का प्रयास करूंगा. हमने उलिहातू से बिरसा मुंडा, गया मुंडा और चांद-भैरव के स्थानों की मिट्टी ली और बिरसा चौक पर महामहिम को सौंपी. कालामाटी हमारे क्षेत्र के लिए विकास का एक स्तंभ है. ग्रामीणों ने मारी बुरु उलीबाबा देवभूमि में बैठक स्थल और पेयजल की व्यवस्था की मांग की है, जिसे पूरा किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details