झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के निमंत्रणपत्र को लेकर क्यों हो रही है चर्चा - खूंटी में आमंत्रण पत्र में दोहरा रवैया

3 जनवरी को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम को लेकर खूंटी में सभी तैयारियां कर ली गईं हैं. आयोजन को लेकर आमंत्रण पत्र में दोहरा रवैया अपनाया गया है. एक कार्ड में स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा का नाम नहीं है.

निमंत्रण पत्र में दोहरा रवैया
निमंत्रण पत्र में दोहरा रवैया

By

Published : Jan 2, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 7:27 PM IST

खूंटीःजिले में 3 जनवरी को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती प्रशासनिक स्तर पर मनाई जाएगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आमंत्रण पत्र में दोहरा रवैया अपनाया गया है. एक आमंत्रण पत्र में सिर्फ जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का नाम अंकित है, जबकि स्थानीय विधायक का नाम आमंत्रण पत्र के अंतिम पायदान पर भी नहीं है.

प्रतिक्रिया देते विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा.


इसे भी पढ़ें-धनबादः 40 फीसदी बिजली कटौती से लोग परेशान, करोड़ों रुपए बकाया के चलते डीवीसी की कार्रवाई

विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जो आमंत्रण कार्ड मिला है उसमें मेरा नाम अंकित है. उन्होंने कहा कि डीसी ने व्हाट्सएप के जरिए कार्ड भेजा है उसमें मेरा नाम है. विधायक ने कहा कि पूर्व की सरकारों में मरांग गोमके के गांव में सरकारी स्तर पर कार्यक्रम नहीं होते थे. दो तरह के निमंत्रण पत्र छपने को लेकर उन्होंने कहा कि इसका जवाब जिला प्रशासन से लेना चाहिए.

Last Updated : Jan 2, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details