खूंटी: जिले के सदर अस्पताल सभागार में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की शुरुवात की गई. जिस दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाव के लिए सरकार की ओर से टीकाकरण का प्रावधान है. इस कार्यक्रम में जिले का कोई बच्चा और गर्भवती महिलाएं प्रसव पूर्व टीकाकरण से वंचित न रहे इसे लेकर खास तैयारियां की गई है.
खूंटी में शुरू हुआ मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम, छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मिलेगा लाभ
जिले के सदर अस्पताल सभागार में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की शुरुवात की गई, जिसके दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाव के लिए सरकार की ओर से टीकाकरण का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग के शिक्षक बच्चों को परीक्षा के लिए ऐसे कर रहे हैं तैयार, जानिए सफलता के 'मूल मंत्र'
सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष को लेकर पूर्व में कई प्रशिक्षण कार्यक्रम भी किए गए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान जिले के खूंटी, मुरहू, अड़की, रनियां, तोरपा, कर्रा प्रखंड के सभी सुदूरवर्ती और जंगल पहाड़ वाले इलाकों में बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही साथ जिले में 200 एएनएम, 814 सहिया, सेविका और सुपरवाइजरों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं कि टिटनेस, पोलियो, डिप्थीरिया समेत सम्पूर्ण टीकाकरण पर 3 फरवरी से 20 फरवरी तक सघन अभियान चलाया जाएगा, जिससे बच्चों को मिलने वाले स्वास्थ्य के अधिकार की अवहेलना न हो और खूंटी जिले के 5 वर्ष तक के बच्चों को शतप्रतिशत टीकाकरण का लाभ मिल सके.