खूंटी:एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटका मिला है. पुलिस हत्या और आत्महत्या में उलझी है. लड़की के परिजनों का आरोप है कि उसके प्रेमी ने ही उसकी हत्या की है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:Jharkhand Crime: दो आदिवासी युवती से गैंगरेप, खेत में छोड़ फरार हुए आरोपी
घर से लड़की को उठा ले जाता था प्रेमी
मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की 9वीं की छात्री थी. लड़की के परिजनों का आरोप है कि उसके प्रेमी बबलू मुंडा उर्फ सुखलाल ने ही उसकी हत्या की है. परिजनों बताया कि पिछले साल दिसंबर से ही बबलू उनकी बेटी को घर से उठाकर ले जाता था. परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो आशिक ने घरवालों को लड़की को मार देने की भी धमकी देता था.
27 जून के बाद नहीं हो सका संपर्क
जब पानी सिर के ऊपर बहने लगा तब लड़की के परिजनों ने बबलू मुंडा के गांव के ग्राम सभा में सार्वजनिक तौर पर मामले को रखा. बबलू के घर वालों से शादी की बात भी हुई. इसके बावजूद बबलू अपनी हरकत से बाज नहीं आया. 15 दिन पहले बबलू लड़की को अपने घर ले गया. परिजन लगातार लड़की से संपर्क करना चाह रहे थे लेकिन बात नहीं हो सकी. 27 जून को लड़की ने किसी के माध्यम से परिजनों से बात की और बताया कि वह गांव में ही है. इसके बाद लड़की से संपर्क नहीं हो सका.
28 जून की सुबह लड़की का शव बड़ा गांव में ही कटहल के पेड़ से लटका मिला. किसी ने पुलिस और परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी. परिजनों ने मारंगहादा थाने में मामला दर्ज कराया है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.