देवघरः झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन के आकस्मिक निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर मधुपुर पहुंचते ही पूरा गांव शोक में डूब गया. आज उन्हें सुपुर्द-ए-खाक के लिए उनके केलाबगान मधुपुर से सुबह 10 बजे उनके पैतृक गांव पिपरा लाया गया, जहां उनके सगे संबंधी सहित झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पूर्व, श्रम नियोजन मंत्री राज पालीवार जैसे कई नेता मौजूद है.
देवघरः पैतृक गांव पिपरा पहुंचा मंत्री हाजी हुसैन का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग - मंत्री हाजी हुसैन का निधन
झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के आकस्मिक निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर देवघर के उनके पैतृक गांव पिपरा लाया गया. जहां मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है.
इसे भी पढ़ें-चाईबासा: तालाब में हाथियों के बीच संघर्ष, एक हाथी के बच्चे की मौत
अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा हुजूम
मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के अंतिम दर्शन के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. आज मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को उनके पैतृक गांव पिपरा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है. वहीं बताते चले कि मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की अंतिम यात्रा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचने वाले है. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उनके अंत्येष्टि में पहुंचेंगे.