खूंटी: मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर केंद्रीय जनजातीय सह कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा टकरा गांव पहुंचे और जयपाल सिंह मुंडा की समाधि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर जिला उपायुक्त लोकेश मिश्रा, एसपी अमन कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती है, इस मौके पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने आया हूं. साथ ही टकरा गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए जनजातीय मंत्रालय द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. टकरा गांव हॉकी की जननी रहा है, इसलिए यहां हॉकी का मैदान तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा सिंचाई और सड़क निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी गई है. आदर्श ग्राम के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के तहत शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. टकरा गांव को सांसद आदर्श गांव बनाने की योजना के तहत बुनियादी ढांचा समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया जा रहा है.
कौन हैं जयपाल सिंह मुंडा?:जयपाल सिंह मुंडा खूंटी संसदीय क्षेत्र से पहले सांसद बने. उन्होंने लगातार पांच बार संसद में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. इसके साथ ही वह एक अच्छे हॉकी खिलाड़ी भी थे. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने 1928 के ओलंपिक में पहला स्वर्ण जीता था. जयपाल सिंह मुंडा संविधान सभा के सदस्य भी थे. उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य सरकार ने मुरही पंचायत अंतर्गत उनके पैतृक गांव टकारा को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया था.