झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khunti News: खनन विभाग ने तोरपा प्रखंड में की छापेमारी, अवैध रूप से डंप 40 लाख रुपए का बालू जब्त - 5500 सीएफटी बालू की नीलामी हुई

एनजीटी की रोक के बावजूद खूंटी जिले की विभिन्न नदियों से बालू का अवैध उठाव जारी है. वहीं खनन विभाग मामले में लगातार कार्रवाई कर रहा है और अवैध रूप से डंप बालू को जब्त कर रहा है. खनन विभाग जब्त बालू को नीलाम कर राजस्व बढ़ा रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-July-2023/jh-khu-01-sand-avb-jh10032_07072023111046_0707f_1688708446_682.jpg
Mining Department Raid In Khunti

By

Published : Jul 7, 2023, 9:22 PM IST

खूंटीःजिला खनन विभाग बालू के अवैध भंडारण के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. अभियान के दौरान खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में तोरपा प्रखंड के टाटी और ईचा गांव में छापेमारी की गई. जहां से एक लाख, 20 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त किया गया है. जब्त बालू का बाजार मुख्य 40 लाख रुपए आंकी गई है, जबकि सरकारी दर के हिसाब से जब्त बालू की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है. जब्त बालू और खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ तोरपा थाना में खान एवं खनिज अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.इस संबंध में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने बताया कि जब्त बालू को उकड़ीमाडी मुखिया को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि टाटी से 25 हजार सीएफटी और ईचा से 95 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त किया गया है. जिले में पहली बार जमीन मालिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें-Khunti Crime: बालू माफियाओं ने रोका एसडीओ का रास्ता, सड़क पर रेत गिरा का आवागमन बाधित करने की कोशिश

खनन विभाग ने जब्त बालू की नीलामी कर 15 लाख रुपए राजस्व वसूलाः इधर, खनन विभाग ने जब्त बालू को नीलामी कर 15 लाख का राजस्व वसूला है. कर्रा के जलंगा और बमरजा, जबकि तोरपा के तपकरा में 5500 सीएफटी बालू की नीलामी की गई है. एसी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में गठित टीम के समक्ष नीलामी की प्रक्रिया हुई. इसके तहत बमरजा में 30 हजार, जलंगा में 20 हजार और तपकरा में 5500 सीएफटी बालू की नीलामी हुई. नीलामी प्रक्रिया में पांच आवेदकों ने हिस्सा लिया था. जिसमें श्रवण साहू और राम नरेश सिंह ने बालू की नीलामी अपने नाम की. खनन विभाग द्वारा हाल ही में अवैध रूप से भंडारित बालू को जब्त किया गया था. नीलामी से खनन विभाग को कुल 15 लाख, 10 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. नीलामी के मौके पर एसडीओ अनिकेत सचान, डीएमओ मो नदीम शफी, जिला लेखा पदाधिकारी समेत कर्रा और तोरपा प्रखंड के सीओ भी उपस्थित थे. जिला खनन पदाधिकारी मो नदीम शफी ने बताया कि जल्द ही जिले में 1.3 लाख सीएफटी बालू की नीलामी की जाएगी. साथ ही तोरपा में जब्त एक लाख 20 हजार सीएफटी बालू को भी नीलाम किया जाएगा.

तोरपा और कर्रा प्रखंड में अवैध रूप से हो रहा बालू का उठावःजिले के तोरपा और कर्रा प्रखंड क्षेत्र की नदियों से रोक के बावजूद अवैध रूप से बालू का उठाव लगातार जारी है. खूंटी में खनन माफिया एनजीटी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि खनन विभाग द्वारा जब्त बालू को भी बेच दे रहे हैं. मामले में खनन विभाग ने संबंधित सीओ और थाना प्रभारी को पत्रचार कर बालू के अवैध परिवहन पर रोक लगाने की बात कही है. जबकि कुछ स्थानों पर जब्त बालू का खनन विभाग नीलामी कर मोटी राजस्व भी वसूल रहा है.

खनन विभाग ने अड़की और तोरपा के सीओ को किया पत्राचारः खनन विभाग ने अड़की और तोरपा सीओ के साथ थाना प्रभारी को पत्रचार में बताया है कि विभाग द्वारा जब्त बालू को माफिया बेच रहे हैं. साथ ही नदियों से अवैध ढंग से बालू उठाव जारी है. खनन विभाग ने सीओ और थाना प्रभारी से बालू के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने की अपील की है. खनन विभाग ने कहा है कि अड़की के सारगेया स्तिथ राजकीय उत्क्रमित स्कूल के पीछे लाखों सीएफटी बालू जब्त कर रखा गया है, जबकि तोरपा प्रखंड के सांयसेरा, गिडुम और एरेमेरे गांव के जंगलों में भी लाखों सीएफटी बालू का भंडारण है. विभाग ने जब्त बालू की सुरक्षा करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details