खूंटी:अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब अवैध पत्थर खनन करने वालों पर खूंटी खनन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. खनन विभाग लगातार अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. खनन विभाग ने अभियान के दौरान खूंटी और कर्रा प्रखंड क्षेत्र में खनन पट्टा धारकों और क्रशर में छापेमारी की. इस दौरान पदाधिकारियों ने क्रशर और खदानों में कागजातों की जांच की. खनन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें-Khunti News: खूंटी प्रशासन ने जब्त अवैध बालू को किया नीलाम, 25 लाख से ज्यादा मिला राजस्व
खनन पट्टा और जरूरी कागजातों की हुई जांचःजिले के बड़े लीजधारक नितेश शारदा का क्रशर और खदान, प्रवीण जैन (दिशा स्टोन) का क्रशर और खदान, जबकि शिव साहू का क्रशर और खदान समेत अन्य लीजधारकों के यहां जांच करने खनन विभाग की टीम पहुंची थी. खनन विभाग ने खनन पट्टा और क्रशर की जांच की. साथ ही प्लांट और क्रशर में कागजातों की जांच की. साथ पत्थर स्टॉक, गिट्टी स्टॉक का भी टीम ने अवलोकन किया. लीज और क्रशर से जुड़े कागजातों की बारीकी से जांच की गई. जांच के दौरान क्रशर और खदान संचालकों को टीम में शामिल पदाधिकारियों ने कई दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद जांच टीम वहां से लौट गई. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि स्थल जांच और ऑनलाइन डाटा में अंतर पाए जाने के बाद विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
लीज की आड़ में अवैध खनन करने की मिली थी शिकायतःइस संबंध में खनन विभाग के खनन इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि जिले के कई ऐसे लीजधारी हैं जो लीज की आड़ में अवैध खनन कर परिवहन कर रहे हैं. अवैध ढंग से पत्थरों का खनन कर बिक्री करने की शिकायत मिली है. इस पर खनन विभाग सभी लीजधारकों के कागजातों समेत स्टॉक और प्रोडक्शन की जांच कर रहा है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में कुछ लीजधारकों के यहां गड़बड़ियां पाई गई हैं. जल्द ही फाइनल जांच के बाद आगे की कार्रवाई को जाएगी. गड़बड़ी पाए जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा.
जांच के लिए बनाया गया है उड़न दस्ताः बताते चलें कि क्रशर और खदानों की जांच के लिए खनन विभाग के सीनियर पदाधिकारी के द्वारा एक उड़न दस्ता बनाया है. टीम ने खूंटी के विभिन्न स्थानों में क्रशर और खदानों की जांच की है. टीम में मुख्य रूप सचिव पद के अधिकारी हरि कुमार केशरी, निदेशक शंकर कुमार सिन्हा सहित खूंटी खनन विभाग के पदाधिकारी शामिल हैं.