झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी के इस गांव में पहुंची मदद, व्यावसायिक संघ के सदस्यों ने किया राशन वितरण - व्यावसायिक संघ के सदस्यों ने किया राशन वितरण

खूंटी जिले के सिल्दा गांंव में व्यावसायिक संघ के सदस्यों ने विधवा महिलाओं की मदद करने करने के लिए राशन वितरण किया. इस दौरान संघ ने कोरोना संबंधी जागरूकता फैलाने के साथ-साथ लोगों से साफ सफाई की अपील की.

association distributed ration in khunti
व्यावसायिक संघ के सदस्यों ने किया राशन वितरण

By

Published : Apr 21, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 3:17 PM IST

खूंटी:जिले के सिल्दा गांंव में डेढ़ सौ परिवारों का घर है.जहां आदिवासी और लोहरा समाज के लोग निवास करते हैं.इस गांव को विधवाओं का भी गांव कहा जाता है.इसके पीछे का कारण यह भी है कि यहां 40 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं, जो विधवा हैं लेकिन इस गांव में कुछ ही ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें विधवा पेंशन का लाभ मिलता है. लॉकडाउन के कारण यहां की महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.इसी कड़ी में सिल्दा गांव में खूंटी व्यावसायिक संघ के सदस्यों ने उपेक्षित महिलाओं को राशन पैकेट,ओआरएस और स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- राज्य सरकार ने जारी किया समेकित पुनरीक्षित गाइड लाइन, इंसिडेंट कमांडर्स की होगी तैनाती

सामाजिक दूरी बनाकर बैठी थी महिलाएं

उपेक्षित सिल्दा गांव में लॉकडाउन के बीच जब खूंटी व्यावसायिक संघ के सदस्य पहुंचे तो महिलाएं पूर्व से ही सामाजिक दूरी बनाकर वृक्ष की छांव में बैठी थीं. जिसके बाद कतारबद्ध महिलाओं को राशन पैकेट, ओआरएस और स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस व्यवसायी संघ द्वारा उपलब्ध कराने के साथ साथ कोरोना संबंधी जागरूकता फैलाई और लोगों सा साफ सफाई की अपील की.

ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस, बाबानगरी में भी कोरोना की दस्तक

साफ सफाई की दी सलाह

इलस दौरान जिला व्यवसायी संघ के सदस्य सिल्दा गांव के ग्रामीणों को साफ सफाई और मुंह पर मास्क लगाकर रहने की सलाह भी दी.इस दौरान जिला व्यवसायी संघ के राजकुमार जायसवाल, सुमित कुमार मिश्रा, लालू, अमित जैन, प्रदीप अग्रवाल, अमर कुमार, राजेश कुमार, मनोज जैन समेत अन्य सदस्य ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे.

Last Updated : Apr 21, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details