खूंटी:जिले के सिल्दा गांंव में डेढ़ सौ परिवारों का घर है.जहां आदिवासी और लोहरा समाज के लोग निवास करते हैं.इस गांव को विधवाओं का भी गांव कहा जाता है.इसके पीछे का कारण यह भी है कि यहां 40 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं, जो विधवा हैं लेकिन इस गांव में कुछ ही ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें विधवा पेंशन का लाभ मिलता है. लॉकडाउन के कारण यहां की महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.इसी कड़ी में सिल्दा गांव में खूंटी व्यावसायिक संघ के सदस्यों ने उपेक्षित महिलाओं को राशन पैकेट,ओआरएस और स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराए.
ये भी पढ़ें- राज्य सरकार ने जारी किया समेकित पुनरीक्षित गाइड लाइन, इंसिडेंट कमांडर्स की होगी तैनाती
सामाजिक दूरी बनाकर बैठी थी महिलाएं
उपेक्षित सिल्दा गांव में लॉकडाउन के बीच जब खूंटी व्यावसायिक संघ के सदस्य पहुंचे तो महिलाएं पूर्व से ही सामाजिक दूरी बनाकर वृक्ष की छांव में बैठी थीं. जिसके बाद कतारबद्ध महिलाओं को राशन पैकेट, ओआरएस और स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस व्यवसायी संघ द्वारा उपलब्ध कराने के साथ साथ कोरोना संबंधी जागरूकता फैलाई और लोगों सा साफ सफाई की अपील की.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस, बाबानगरी में भी कोरोना की दस्तक
साफ सफाई की दी सलाह
इलस दौरान जिला व्यवसायी संघ के सदस्य सिल्दा गांव के ग्रामीणों को साफ सफाई और मुंह पर मास्क लगाकर रहने की सलाह भी दी.इस दौरान जिला व्यवसायी संघ के राजकुमार जायसवाल, सुमित कुमार मिश्रा, लालू, अमित जैन, प्रदीप अग्रवाल, अमर कुमार, राजेश कुमार, मनोज जैन समेत अन्य सदस्य ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे.