झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मारंगहादा बाजार से नक्सली कमल मुंडा गिरफ्तार, पुलिस-सीआरपीएफ की कार्रवाई में पकड़ा गया - भाकपा माओवादी के नक्सली कमल मुंडा

खूंटी में भाकपा माओवादियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सली कमल मुंडा को पुलिस ने मारंगहादा बाजार के पास से गिरफ्तार किया है.

Maoist Kamal Munda
http://10.10.50.75:6060//finalout2/jharkhand-nle/thumbnail/20-February-2021/10710593_1045_10710593_1613839666785.png

By

Published : Feb 20, 2021, 10:19 PM IST

खूंटीः भाकपा माओवादियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सली कमल मुंडा को पुलिस ने मारंगहादा बाजार के पास से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल में लुट रही आम लोगों की कमाई, जनता मांगे महंगाई से रिहाई

खूंटी एसपी को मिली सूचना पर गठित टीम ने छापेमारी कर नक्सली को गिरफ्तार किया है. एसपी ने इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर इसका खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को सूचना मिली थी कि 2019 से फरार चल रहा माओवादी मारंगहादा बाजार की ओर जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मारंगहादा थाना पुलिस, सीआरपीएफ 133 बटालियन और सशस्त्र बल की टीम बनाकर छापामारी की. इस अभियान में माओवादी कमल मुंडा पुलिस की गिरफ्त में आया है. इस अभियान में मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पुअनि प्रीतम राज, पुअनि भजन लाल महतो, पुअनि राकेश कुमार मंडल, सीआरपीएफ 133 बटालियन और सशस्त्र बल की टीम शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details