खूंटी: सहिया सेविका से मारपीट मामले में तोरपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त उनुक्दा अखाड़ा टोली निवासी राफेल कंडुलना को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 1 जून की है, जब कोविड-19 को लेकर गांव में घर-घर घूमकर सहिया सेविका सर्वे का काम कर रही थीं. उसी वक्त राफेल कंडुलना हाथ में टांगी लेकर सर्वे नहीं करने की धमकी दे रहा था.
शिकंजे में 'राफेल'! स्वास्थ्य कर्मियों पर टांगी से किया था हमला - खूंटी की खबर
खूंटी की तोरपा पुलिस ने एक आरोपी राफेल कंडुलना को शिकंजे में लिया है. उनुक्दा अखाड़ा टोली निवासी राफेल पर सहिया सेविका से मारपीट का आरोप है.
ये है पूरा मामला
राफेल का कहना था कि आपलोग मेरी वृद्ध माता को अप्रैल माह में वैक्सीन दिए और वैक्सीन के कारण ही उनकी मृत्यु हो गई. इसलिए आप लोगों को जान से मार डालूंगा. ये कहकर टांगी की बेंत से सहिया कार्मेला पर वार किया. जिससे सहिया कार्मेला चोटिल हो गईं.
मामले को लेकर सहिया सेविकाओं ने तोरपा थाना में एफआईआर दर्ज कराया था. तोरपा थाना पुलिस ने अनुसंधान करते हुए उनुक्दा घटनास्थल जाकर मामले की विस्तृत रिपोर्ट संकलित की और शुक्रवार को संबंधित मामले के प्राथमिक अभियुक्त राफेल कंडुलना को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी टीम में तोरपा थाना के थाना प्रभारी पुअनि.अरविंद कुमार, पुअनि. मनोज तिरकी, पुअनि.अकबर अहमद खान और तोरपा थाना की सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे.