खूंटीःदो युवतियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम भारत महतो है और मुरहू थाना क्षेत्र के गनालोया का निवासी है. एसपी आशुतोष शेखर ने देर शाम प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से ही पोक्सो एक्ट के तहत खूंटी थाने में केस दर्ज हैं जबकि तोरपा थाने में आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज है.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Crime: दो आदिवासी युवती से गैंगरेप, खेत में छोड़ फरार हुए आरोपी
पुलिस ने युवतियों के अपहरण में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी JHO1LR-7395 और एक हॉर्नेट बाइक JHO1CH-5370 बरामद की है. मामले पर त्वरित कार्रवाई के लिए गठित एसआईटी की टीम में मुरहू खूंटी और मारंगहादा थाना की पुलिस शामिल थी.
एसआईटी की टीम द्वारा तीन दिन के बाद सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा एसपी ने किया है.
उन्होंने बताया कि पीड़िताओं के बयान अनुसार आरोपी पर कार्रवाई करते हुए खूंटी बाजार टांड से गिरफ्तार किया गया जबकि उसके अन्य दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है.
यह भी पढ़ेंःएक नाबालिग से दो साल में दो बार गैंगरेप, पहले नक्सली फिर चार युवकों ने बनाया शिकार
एसपी ने बताया कि पीड़िता ने चार युवकों के नाम बताए थे. हालांकि एसपी ने बताया कि घटना के बाद पीड़िता काफी घबराई हुई थी जिसके कारण समस्या हुई लेकिन तकनीकी सहयोग और गठित एसआईटी टीम के अनुसंधान से मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया जा सका और उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.
केस 08/21 धारा 363/ 376 (डी) ए/ 323 / 504/506/34/ भा००वि० एवं 4/6 पोक्सो एक्ट दर्ज केस का अनुसंधान एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर गठित टीम ने दिनरात अनुसंधान करते हुए तकनीकी सहयोग से सफलता पाई है.
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1. तोरपा थाना काण्ड सं०-33/13 दिनांक 17.06.2013,धारा 414 / 467 / 471 भा0द0वि0 एवं 28 / 35 आर्म्स एक्ट
2. खूंटी थाना काण्ड सं0-33/16 दिनांक 13.03.2016 धारा 376 (2) जी0 भा०द०वि०/ 34 एवं 4/5 (जी0)
पोक्सो एक्ट छापेमारी टीम में दल में डीएसपी मुख्यालय जयदीप लकड़ा, खूंटी डीएसपी अमित कुमार,अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद रजक,खूंटी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो,मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार,महिला थाना प्रभारी दुलारमनी टुडू,दीपक कुमार सिंह, आदि शामिल थे.
सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने किया राज्य को शर्मसार: भाजपा
खूंटी में दो नाबालिग बच्चियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में भाजपा के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को खूंटी जाकर मामले की जानकारी ली.
टीम के सदस्यों ने पीड़ित बच्चियों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना से वाकिफ हुई. इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने कहा कि पीड़िता के परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय है .परिवार को आर्थिक सामाजिक एवं न्यायिक सहायता की आवश्यकता है.
हेमंत सरकार में महिलाएं असुरक्षित
भाजपा ने खूंटी की घटना पर दुख जताते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने हेमंत सरकार में महिलाओं के असुरक्षित होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चियों के साथ दुष्कर्म बेहद ही शर्मसार करने वाली घटना है.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है. महिलाओं के साथ छेड़खानी, दुष्कर्म, हत्या की घटनाएं बढ़ रही है. खूंटी सहित पूरे प्रदेश में ऐसी घटनाओ में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.
महिला मोर्चा की जांच टीम महिला थाना भी पहुंची एवं खूंटी महिला थाना प्रभारी और डीएसपी जयदीप लकड़ा से मामले की जानकारी ली और अविलम्ब दोषियो को गिरफ्तार करने की भी बात कही. डीएसपी ने टीम को घटना में शामिल दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
जांच टीम में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री आरती सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, महामंत्री मंजूलता दुबे, प्रभारी पिंकी खोया, जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रंदाय नाग, सुशीला देवी शामिल थीं.