झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रेमी से बिछड़ने के बाद लड़की ने की आत्महत्या, प्रेमिका की मौत की खबर सुन युवक ने भी दी जान - खूंटी में आत्महत्या

खूंटी जिले में एक प्रेमी युगल ने अत्महत्या कर ली. दोनों के परिवारवालों ने इनकी शादी से इनकार कर दिया था. लड़की के घरवालों ने उसे नानी घर भेज दिया था जहां उसने आत्महत्या कर ली. वहीं, लड़के ने अपनी प्रेमिका की मौत की खबर सुनने के बाद आत्महत्या कर ली.

love couple commits suicide
विजय कुमार

By

Published : Dec 5, 2020, 9:08 PM IST

खूंटी:जिले में एक बेहद की दर्दनाक कहानी सामने आई है जहां प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. मामला सिसई थाना क्षेत्र का है जहां शुक्रवार को अपने नानी के घर भेज दी गई लड़की ने आत्महत्या कर ली. तो वहीं, शनिवार को युवक विजय ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी.

दोनों के परिजनों ने शादी से किया इनकार

जानकारी के अनुसार, विजय और अनुराधा एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार ने शादी से इंकार दिया. वे किसी भी हालत में दोनों की शादी नहीं करवाना चाहते थे. अनुराधा और विजय शादी के लिए लगातार अपने परिवारवालों पर दबाव बना रहे थे, लेकिन दोनों परिवारों में से कोई मानने के लिए तैयार नहीं था. यही नहीं दोनों को एक दूसरे से मिलने से भी रोक दिया गया. अनुराधा को तो उसके परिवारवालों ने विजय से दूर करने के लिए गुमला उसके नानी के घर भेज दिया.

ये भी पढ़ें:खूंटी: एनआईए ने की पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति जब्त

नानी के घर अनुराधा ने की आत्महत्या

नानी के घर पहुंचने के बाद अनुराधा बेहद दुखी हुई और डिप्रेशन में रहने लगी. विजय से बिछड़ने का गम वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और आखिरकार उसने जहर खाकर लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. अनुराधा के परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला भर्ती भी कराया लेकिन उसकी जिंदगी नहीं बचाई जा सकी और 3 दिसंबर को अनुराधा ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

अनुराधा की मौत की खबर सुनकर विजय ने भी की आत्महत्या

इधर, प्रेमिका अनुराधा की मरने की खबर जैसे ही विजय को मिली वह डिप्रेशन में चला गया. पिछले दो दिनों से न तो उसने किसी से ठीक से बात की न ही ठीक से खाना खाया. अपनी प्रेमिका के मौत के सदमे में विजय इतना टूट गया कि शनिवार शाम उसने भी मौत को गले लगा लिया. इस मामले की सूचना के बाद खूंटी पुलिस ने विजय के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details