खूंटी:जिले में एक बेहद की दर्दनाक कहानी सामने आई है जहां प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. मामला सिसई थाना क्षेत्र का है जहां शुक्रवार को अपने नानी के घर भेज दी गई लड़की ने आत्महत्या कर ली. तो वहीं, शनिवार को युवक विजय ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी.
दोनों के परिजनों ने शादी से किया इनकार
जानकारी के अनुसार, विजय और अनुराधा एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार ने शादी से इंकार दिया. वे किसी भी हालत में दोनों की शादी नहीं करवाना चाहते थे. अनुराधा और विजय शादी के लिए लगातार अपने परिवारवालों पर दबाव बना रहे थे, लेकिन दोनों परिवारों में से कोई मानने के लिए तैयार नहीं था. यही नहीं दोनों को एक दूसरे से मिलने से भी रोक दिया गया. अनुराधा को तो उसके परिवारवालों ने विजय से दूर करने के लिए गुमला उसके नानी के घर भेज दिया.
ये भी पढ़ें:खूंटी: एनआईए ने की पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति जब्त