झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डेढ़ माह के भीतर भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली का होगा विकास, ग्रामीणों को मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं- डीसी

खूंटी में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू का विकास होगा, डेढ़ महीने के भीतर इलाके का कायाकल्प किया जाएगा. इसके साथ ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. ये बातें खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा ने कही हैं.

Lord Birsa Munda birth place Ulihatu in Khunti will be developed within one and a half months
खूंटी में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू का विकास जल्द होगा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 6:16 PM IST

भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू के विकास को लेकर जानकारी देते डीसी

खूंटीः झारखंड राज्य गठन के 23 साल बाद भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू का सर्वांगीण विकास होगा. डेढ़ माह के भीतर उलिहातू के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा. इसके लिए जिला प्रशासन एक माह तक उलिहातू में कैंप कर शहीद आदर्श ग्राम उलिहातू को सवांरने के लिए सभी विभाग के अधिकारी काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें- भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू की तश्वीर बदलने का मास्टर प्लान, पहले फेज में 175 करोड़ रुपए होंगे खर्च

राज्य गठन के बाद पहली बार उलिहातू के विकास के लिए एक माह तक लगातार अधिकारी कैंप करके योजनाओं को पूर्ण कराएंगे. ऐसा इसलिए होने जा रहा है क्योंकि ऐसी संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर उलिहातू आ सकते हैं. हालांकि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

खूंटी डीसी लोकेश मिश्र ने बताया कि उलिहातू एक शहीद आदर्श ग्राम है और कल्याण विभाग द्वारा योजनाओं का संचालन होता है. उलिहातू के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन विभागों द्वारा कार्य किये जा रहे हैं, साथ ही भगवान बिरसा के वंशजों समेत वहां के ग्रामीणों को आवास योजना से जोड़ा जा रहा है. हालांकि आवास योजना अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है जिसे जल्द पूरा करवाया जाएगा.

डीसी ने बताया कि बारिश के कारण आवास योजना निर्माण की गति धीमी है लेकिन बरसात के बाद उसे पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लाभुक जितना जल्द आवास निर्माण कराएंगे उतना जल्द ही आवास पूर्ण होगा. उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधाएं उलिहातू के ग्रामवासियों तक पहुंचाई जाएगी.
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू आ चुकी हैं. 15 नवंबर 2022 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उलिहातू आई थीं. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया. उसके बाद 25 मई को महिला स्वयं सहायता समूह (महिला सम्मेलन) कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं.

Last Updated : Sep 21, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details