झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Loot in Khunti: खूंटी शहर से दिनदहाड़े हथियार के बल पर सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मी से लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस - खूंटी न्यूज

खूंटी शहर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. वहीं पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में विफल साबित हो रही है. दरअसल, शहर में सोमवार को हथियारबंद अपराधियों ने कैश कलेक्शन कर लौट रहे एक सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. कैसे और शहर में किस जगह हुई लूट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Loot From Security Agency Personnel In Khunti
Khunti Police Station

By

Published : Jan 30, 2023, 8:57 PM IST

खूंटी :खूंटी शहर में सोमवार को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक शख्स से लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना खूंटी थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में हुई है. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी का स्टाफ शराब दुकान से कैश का कलेक्शन कर मोटरसाइकिल से खूंटी लौट रहा था. उसी दौरान तोरपा रोड स्तिथ कटहल टोली के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार दिखाकर कंपनी के स्टाफ से रुपए लूट कर फरार हो गए.

ये भी पढे़ं-Crime in Khunti: खूंटी में युवती का अधजला शव बरामद, जंगल में पड़ी थी लाश

पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटीः घटना के बाद पीड़ित कंपनी के कर्मी ने खूंटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार जिले में संचालित विदेशी शराब की दुकानों से कैश लेकर बैंक में जमा करने की जिम्मेदारी एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी को दी गई है और इसी एजेंसी के कर्मी से सोमवार को लगभग चार बजे हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

तोरपा रोड कटहल टोली के समीप हुई वारदातः भुक्तभोगी प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि सोमवार को वह मोटरसाइकिल से भगत सिंह चौक स्थित शराब दुकान से कैश उठाने के बाद तोरपा रोड स्थित शराब दुकान कैश लेने गया था. वहां से कैश लेकर वह खूंटी लौट रहा था. इसी बीच तोरपा रोड कटहल टोली के समीप मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने मेरी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रोका और तीनों युवकों में से दो युवकों ने पिस्तौल निकाल कर पैसे वाला बैग छीन लिया. बैग में लगभग पौने दो लाख रुपए थे.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालःइधर, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद पुलिसिंग व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि पुलिस लूटकांड की जांच में जुट गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने बताया कि लूट के संबंध में शिकायत मिली है. पुलिस लूटपाट की घटना के संबंध में तफ्तीश में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details