खूंटी: जिले में राइफल क्लब खुलने से खिलाड़ियों सहित आम लोगों में हर्ष है. राइफल क्लब खुलने से स्थानीय खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा. जिलेवासियों को अब नया खेल खेलने का मौका मिलेगा. शुरुआत से ही लोगों के पॉजिटिव रिस्पांस आने शुरू हो गए हैं. क्लब में विशेषज्ञों के द्वारा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. जो खिलाड़ी निशानेबाजी में अपना करियर बनाने चाहते हैं उनके लिए यह वरदान साबित होने वाला है. गौरतलब हो कि प्रशासन नए-नए खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. आने वाले दिनों में यहां से राइफल र्आचरी सहित अन्य खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होने की उम्मीद है.जो प्रशिक्षण प्राप्त कर खूंटी का नाम रोशन करेंगे.
कम फीस पर खिलाड़ियों को मिलेगी ट्रेनिंगःजानकारी के अनुसार खूंटी जिला राइफल क्लब में राइफल और पिस्टल से 10 मीटर दूरी तक निशाना साधने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए खिलाड़ियों को राइफल क्लब में नामांकन कराना होगा. इस संबंध में संघ के कोच सह सचिव अनुज कुमार ने बताया कि बहुत ही कम फीस में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमें साई से प्रशिक्षण प्राप्त कोच सुमित कुजूर और नीलू कुमारी खिलाड़ियों को राइफल से निशाना साधने के गुर सिखाएंगी.