खूंटी:रंगों के त्योहार होली को लेकर हर तरफ उत्साह है. होली में रंग खेलने के साथ-साथ खान पान का भी विशेष महत्व होता है. लोग घरों में तरह-तरह के पकवान बनाते है और पूरे परिवार के साथ इसका आनंद लेते हैं. खूंटी में भी लोग होली पर झूमते दिखे. लोगों में होली का उत्साह किस कदर था कि वे दो दिन-तीन में 90 लाख से अधिक की दारू गटक गए.
ये भी पढ़ें:Godda News: आलू भरा ट्रक पलटा, बहने लगी शराब
90 लाख रुपए से अधिक की दारू गटक गए शराब प्रेमी: खूंटी में होली को लेकर शराब की दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. 6 और 7 मार्च को जिले में शराब की खूब बिक्री हुई है. दो-तीन दिन में ही शराब प्रेमी होली के उत्साह में 90 लाख रुपये से अधिक की शराब गटक गए. शहार के शराब दुकानों में रात के 10 बजे तक भी भारी भीड़ देखी गई. इस तरह का नजारा जिले के लगभग सभी दुकानों में था. अनुमान है कि 8 मार्च को भी लोग जमकर शराब पीएंगे.
उत्पाद विभाग ने दी जानकारी: एक्साइज इंस्पेक्टर सुबोध निराला ने बताया कि खूंटी में रविवार को 17 लाख 36 हजार 680, सोमवार देर रात तक 24 लाख 370 और मंगलवार देर रात तक 40 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई है. उन्होंने बताया कि इस साल खूंटी में शराब की डिमांड बढ़ी है और नकली शराब बेचने वालों पर नकेल लगाई गई है. जिसके कारण शराब दुकानों में उम्मीद से ज्यादा भीड़ शराब खरीदने के लिए पहुंचे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: मालूम हो इस साल होली और शब-ए-बारात का त्योहार एक ही दिन है. जिसे लेकर खूंटी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. लोग किसी तरह का कोई हुड़दंग ना मचाए इसे लेकर ग्रामीण इलाकों के सड़कों से लेकर चौक चौराहों पर खूंटी पुलिस की टुकड़ियों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं. पुलिस ने लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की है.