झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी का लतरातू डैम बनेगा आकर्षण का केंद्र, पर्यटकों को लुभाने के लिए जिला प्रशासन की पहल - tourist place in Khunti

खूंटी जिला का लतरातू डैम पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. प्रशासन लतरातू डैम को विकसित करने के लिए करोड़ों की राशि खर्च कर रही है. जिससे आने वाले वक्त में जिला में पर्यटन का केंद्र बनेगा और सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी.

latratu-dam-will-become-center-of-tourist-attraction-in-khunti
खूंटी का लतरातू डैम

By

Published : Aug 29, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 5:50 PM IST

खूंटीः जिला का लतरातू डैम बनेगा पर्यटन का आकर्षण केंद्र बनेगा. खूंटी-रांची की सीमा पर स्थित लतरातू डैम की छटा पर्यटकों के लिए बेहद लुभावनी है. मनोहारी प्राकृतिक सौंदर्य बिखेरता लतरातू जलाशय बरबस ही सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसे विकसित करने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है.

इसे भी पढ़ें- रांची डीसी ने लापुंग प्रखंड के लतरातू डैम का किया निरीक्षण, सौंदर्यीकरण की कार्य को लेकर दिया निर्देश

भाग-दौड़ की जिदगी से कुछ समय निकाल पर्यटक लतरातू डैम में सपरिवार पहुंचकर प्राकृतिक छटा के आगोश में नवस्फूर्ति और आनंद की अनुभूति प्राप्त करते हैं. बिना जोखिम और विशाल क्षेत्र में फैले इस पिकनिक स्पॉट पर खूंटी, रांची और आस-पास के जिलों से लोग सहजता से पहुंच सकते हैं. जल्द ही यहां वाटर स्पो‌र्ट्स गतिविधियां शुरू होंगी. जलाशय में वोटिग के लिए सरकार की ओर से वोट की व्यवस्था की गई है.

देखें पूरी खबर

लतरातू जलाशय, डुमरगडी में वाटर स्पो‌र्ट्स गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए कुल 10 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के लिए गोवा भेजा गया था. लतरातू डैम को विकसित कर ना केवल पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा, बल्कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

खूंटी का लतरातू डैम

जिला के उपायुक्त शशि रंजन की पहल पर लतरातू डैम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य लतरातू डैम को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है. पर्यटकों की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालय, पेयजल, यात्री शेड, वाहन पड़ाव की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है. साथ ही क्षेत्रीय लोगों और ग्रामीणों के रोजगार के लिए होटल का भी संचालन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 3 साल से लटकी है 59 करोड़ की पेयजल आपूर्ति योजना, ब्लैक लिस्ट होगी जुडको (JUIDCO) कंपनी

लतरातू डैम खूंटी जिला का आकर्षण का केंद्र है. पर्यटकों के लिए इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए यहां बोटिंग समेत अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराई जा रही हैं. उपायुक्त ने बताया कि लतरातू जलाशय को विकसित कर स्थानीय लोगों को रोजगार देने के साथ ग्रामीण पर्यटन का विकास करना और स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से पर्यटन उद्योग से जोड़ा जाएगा ताकि पर्यटन विकास के सार्थक परिणाम मिल सके.

लतरातू डैम की तस्वीर

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

खूंटी जिला में पर्यटन स्थलों का विकास रोजगार के नए साधन का मार्ग प्रशस्त करता है. साथ ही स्थानीय लोगों को कृषि कार्य के लिए जलाशय का पानी नहर के माध्यम से भी मिलेगा. फिलहाल 62 लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार से जोड़ा गया है, साथ ही 60 से ज्यादा स्थानीय लोग अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार से जुड़ गए हैं. लतरातू डैम परिसर में पर्यटकों के लिए ओपन जिम की भी व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि अब धीरे-धीरे पर्यटक लतरातू डैम में पहुंचेंगे और लतरातू डैम का विहंगम दृश्य का लुत्फ उठाते हुए वाटर स्पोर्ट्स का आनंद भी ले सकेंगे. पर्यटकों के आने से सरकार को अच्छी-खासी राजस्व की भी प्राप्ति होगी.

Last Updated : Aug 29, 2021, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details