झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में 35 लाख का अफीम बरामद, दूसरे राज्यों में भेजने की थी तैयारी - khunti crime news

खूंटी में पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से साढ़े 14 सौ किलो डोडा, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. जब्त किए गए अफीम की कीमत 35 लाख बताई जा रही है.

large-amount-of-opium-found-in-khunti
अफीम तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 25, 2021, 8:18 PM IST

खूंटी:झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अफीम माफिया खूब फायदा उठा रहे हैं. खूंटी में खाद्य सामग्री ले जा रहे वाहन से अफीम तस्करी का खुलासा हुआ है. जिले में लगातार अफीम तस्करी सूचना मिल रही थी, जिसके बाद एसएसबी और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की है. मंगलवार को पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सुखराम मुंडा और पराउ मुंडा के पास से पुलिस ने साढ़े 14 सौ किलो डोडा, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं: कोरोना वैक्सीनेशन टीम के साथ बदसलूकी करने वाला युवक गिरफ्तार, वैक्सीन नहीं देने की दी थी धमकी


एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भूत गांव से अफीम और डोडा की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद डीएसपी अमित कुमार और एसएसबी 26 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास जायसवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, टीम ने कार्रवाई करते हुए मारंगहादा थाना क्षेत्र के भूत गांव के एक घर में छापेमारी कर भारी संख्या में डोडा जब्त किया है, कार्रवाई के दौरान कई तस्कर भागने में कामयाब रहे, लेकिन दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार तस्करों में सुखराम मुंडा और पराउ मुंडा शामिल है.

35 लाख का डोडा जब्त
एसपी ने बताया कि तस्करों ने डोडा को एक घर में इकट्ठा किया था, जिसे राजस्थान, हरियाणा और यूपी भेजने की तैयारी की जा रही थी, एसएसबी की टीम ने 82 बोरा डोडा जब्त किया है, जिसका बाजार मूल्य 35 लाख से अधिक बताई जा रही है. एसएसबी के एक सूत्र ने बताया कि इस इलाके के कुछ ग्रामीण अफीम की खेती कर तस्करों के साथ मिलकर कारोबार करते हैं, तस्करों ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर और खाद्य सामग्री ढोने की आड़ में अफीम और डोडा की तस्करी करते हैं.

इसे भी पढे़ं: खूंटीः हड़िया पीने के विवाद में खूनी संघर्ष, 8 लोगों ने कर दी युवक की हत्या


छापेमारी में ये थे शामिल
छापेमारी अभियान में डीएसपी अमित कुमार, एसएसबी 26 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास जायसवाल, सहायक समादेष्टा टीके हंस, निरीक्षक निरज कुमार, भगवान प्रसाद, मारंगहादा थानेदार कामेश्वर कुंर, पुअनि राकेश कुमार मंडल, प्रदीप सवैया, प्रीतम राज, अवर निरीक्षक विनय श्रीवास्तव समेत मारंगहादा थाना के सशत्र बल और एसएसबी 26 बटालियन वके जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details