खूंटी:झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अफीम माफिया खूब फायदा उठा रहे हैं. खूंटी में खाद्य सामग्री ले जा रहे वाहन से अफीम तस्करी का खुलासा हुआ है. जिले में लगातार अफीम तस्करी सूचना मिल रही थी, जिसके बाद एसएसबी और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की है. मंगलवार को पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सुखराम मुंडा और पराउ मुंडा के पास से पुलिस ने साढ़े 14 सौ किलो डोडा, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं: कोरोना वैक्सीनेशन टीम के साथ बदसलूकी करने वाला युवक गिरफ्तार, वैक्सीन नहीं देने की दी थी धमकी
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भूत गांव से अफीम और डोडा की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद डीएसपी अमित कुमार और एसएसबी 26 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास जायसवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, टीम ने कार्रवाई करते हुए मारंगहादा थाना क्षेत्र के भूत गांव के एक घर में छापेमारी कर भारी संख्या में डोडा जब्त किया है, कार्रवाई के दौरान कई तस्कर भागने में कामयाब रहे, लेकिन दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार तस्करों में सुखराम मुंडा और पराउ मुंडा शामिल है.