खूंटी:झारखंड के खूंटी जिले में कई पर्यटन स्थल हैं. जंगलों और पहाड़ों से घिरे खूंटी जिले के कर्रा तोरपा और मुरहू प्रखंड क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य देखने के लिए दिसंबर माह से ही पर्यटक पहुंचने लगते हैं. तोरपा प्रखंड क्षेत्र के पेरवाघाघ जलप्रपात, पांडीपुरिंग जलप्रपात से लेकर कर्रा प्रखंड क्षेत्र में बना लतरातू डैम तक यह पर्यटकों के लिए एक खूबसूरत जगह है.
इन पर्यटन स्थलों में से एक कर्रा प्रखंड क्षेत्र स्थित लतरातू डैम में लोग नौकायन का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन यहां का हाल देख कर वे थोड़े मायूस भी हो जाते हैं. इस जगह पर न तो रंग-रोगन हुआ है और न ही सौंदर्यीकरण. हालांकि सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर व्यवस्था की गयी है, लेकिन स्थलों को सुरम्य बनाने में रखरखाव का अभाव है. चार साल पहले पत्थरों पर की गई पेंटिंग अब गायब हो गई है. जगह-जगह झाड़ियां उग आई हैं. कूड़ेदान को झाड़ियों में फेंक दिया गया है. फूल फूलवारी नहीं हैं. आगंतुकों की नजर में यहां के दृश्य मनमोहक लगे ऐसे कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. यहां आने वाले लोगों का मानना है कि जैसा यहां खर्च हुआ है, इसे और भी बेहतर करने की जरूरत है.
पर्यटकों ने कहा- सुधार की जरूरत:रूरल डेवलपमेंट की पढ़ाई कर रहे छात्र प्रियांशु राय ने कहा कि लोगों का आना-जाना कम है, इसमें सुधार की जरूरत है. साफ-सफाई, होटल आदि की समुचित व्यवस्था हो तो और भी अच्छा रहेगा. यदि लोगों के लिए आवास की व्यवस्था हो तो यह देखने लायक बहुत ही मनोरम दृश्य हो सकता है.
छात्र उत्कर्ष ने बताया कि डूमरगाड़ी डैम पर पैसा खर्च किया जा रहा है. लेकिन इसके लिए उचित रख-रखाव के साथ-साथ जानकारी देने की भी जरूरत होगी, तभी इन नजारों के कारण यहां के पर्यटन स्थल को बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए थोड़ा और काम करने की जरूरत है. केयर टेकर संजय सिंह ने बताया कि डुमरगड़ी डैम में समय-समय पर सफाई का काम किया जाता है. यहां 10 नावें हैं. इसकी देखरेख के लिए 30 लोग कार्यरत हैं. इसे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.