झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टूटा दुखों का पहाड़ः खूंटी के बलंकेल गांव के 5 लोगों की चमोली में मौत, पसरा मातम - The accident occurred on 23 April due to the breaking of the glacier

उत्तराखंड के चमोली जिला में 23 अप्रैल को ग्लेशियर टूटने से हुए हादसे में झारखंड के 15 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि तीन की तलाश के लिए इलाके में रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसमें मारे गए पांच मजदूर खूंटी जिला के बलंकेल गांव के हैं. हादसे की खबर से पूरा गांव मर्माहत है.

khuntis-five-workers-died-in-uttarakhand-accident
खूंटी के बलंकेल गांव के 5 लोगों की चमोली में मौत

By

Published : Apr 26, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 6:39 PM IST

खूंटीः उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से अब तक झारखंड के 15 मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में मारे गए पांच मजदूर खूंटी जिला के बलंकेल गांव के रहने वाले हैं. हादसे की सूचना सोमवार को गांव पहुंची, तो पांचों परिवार के साथ-साथ पूरा गांव गम में डूब गया. अब तक 13 मजदूरों की पहचान हो गई है और तीन मृतकों की पहचान की जा रही हैं. रनिया थाना के थानेदार गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर कहा कि झारखंड सरकार चार्टर्ड प्लेन से सभी मृतक मजदूरों का शव लेकर आएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः चमोली हादसा: झारखंड के 15 मजदूरों का शव बरामद, 3 की तलाश जारी

मृतकों के नाम

बलंकेल गांव के रहने वाला

नियारण कंडुलना

पॉल कंडुलना

डेविड कंडुलना

सागेन कंडुलना

मशीहदास मरकी

बहनों को पढ़ाना चाहते थे दोनों भाई

चमोली में हुए हादसा में गांव के बूढ़े बाप बेनियामीन कंडुलना ने दो बेटे नियारण कंडुलना, पॉल कंडुलना को खो दिया है, एक बूढ़ी मां सुशीला कंडुलना के बेटे सागेन कंडुलना की भी मौत हो गई है. वहीं एक महिला इस हादसे में अपना पति खो दिया है.बेनियामीन कंडुलना के पुत्र नियारण कंडुलना और पॉल कंडुलना, दोनों भाई अपनी और बहनों को पढ़ाना चाहते थे, और धूमधाम से उनकी शादी कराना चाहते थे. इसी के लिए दोनों भाई उत्तराखंड में काम के लिए गए थे. लेकिन कुदरत को मंजूर नहीं हुआ.

रनिया से 13 युवक गए थे उत्तराखंड

रनिया के थानेदार रौशन सिंह ने परिजनों से मुलाकात की है. थानेदार ने चमोली के जिलाधिकारी से बात कर बताया कि सभी मजदूरों के शवों को झारखंड सरकार चार्टर्ड प्लेन से झारखंड लेकर आएगी. मौके पर बीडीओ संदीप भगत ने मृतकों के परिवारों को चावल और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया है. बीडीओ ने बताया कि इस विपदा की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे. रनिया थाना प्रभारी ने बताया कि रनिया क्षेत्र से 13 युवक काम करने के लिए उत्तराखंड गए थे, जिसमें पांच युवकों की मौत हो गई, इसके साथ ही दो युवक लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Apr 26, 2021, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details