झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khunti News: ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त सचिव का झारखंड दौरा, खूंटी में लिया सांसद आदर्श ग्राम योजना का जायजा - झारखंड न्यूज

शुक्रवार को संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार का खूंटी दौरा रहा. यहां वो सांसद आदर्श ग्राम योजना का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान संयुक्त सचिव नवीन कुमार शाह ने बच्चों से सीधा संवाद किया और योजनाओं का हाल जाना.

Khunti visit of Joint Secretary of Rural Development Department of Central Government
संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार का खूंटी दौरा

By

Published : Mar 11, 2023, 8:45 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 9:04 AM IST

देखें वीडियो

खूंटीः ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव नवीन कुमार शाह शुक्रवार को खूंटी पहुंचे. सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित तोरपा प्रखंड के हुसिर में चल रहे विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया और इसे पूरा करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान गांव में ग्रामीणों और बच्चों से संवाद भी स्थापित किया.

इसे भी पढ़ें- सुखाड़ का आकलन को लेकर पलामू पहुंची केंद्रीय टीम, कई इलाकों का किया दौरा

केंद्र सरकार ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव नवीन कुमार शाह ने हुसिर में ग्रामीणों से बातचीत की. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों और स्कूली बच्चों से उन्होंने सीधा संवाद किया. संयुक्त सचिव ने ग्रामीणों से पूछा कि आपके गांव में सड़क, पानी, बिजली, मोबाइल नेटवर्क समेत अन्य आधारभूत संरचनाएं हैं या नहीं. इसके अलावा कृषि के लिए आवश्यक सुविधाएं और स्वास्थ्य सुविधाएं हैं या नहीं. इस पर एक ग्रामीण ने संयुक्त सचिव को बताया कि उनके पंचायत के विभिन्न टोले सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं, साथ ही किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिली है और फसल बीमा योजना का लाभ भी नहीं मिला. ग्रामीण के इस सवाल पर जिला के उपविकास आयुक्त नीतीश कुमार ने विस्तार से किसानों को मिलने वाली राशि की अद्यतन स्थिति की जानकारी साझा की.

सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए संयुक्त सचिव ने जिला के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही टेली मेडिसिन को गांव गांव तक पहुंचाने की बात की. ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को जिला प्रशासन के अधिकारी शिविर लगाकर ग्रामीणों को उसका लाभ दें. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित पंचायत के हर गांव में केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का निर्देश उन्होंने दिया है. बता दें कि तोरपा प्रखंड का हुसिर गांव सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित हुआ है, जिसको लेकर ही केंद्र सरकार की टीम का यहां पर दौरा हुआ है.

Last Updated : Mar 11, 2023, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details