झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime Meeting In Khunt: खूंटी एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश, कहा- सरहुल और रामनवमी के मद्देनजर सुरक्षा के रखें पुख्ता इंतजाम - एसडीपीओ खूंटी अमित कुमार

रामनवमी और सरहुल को लेकर खूंटी एसपी अमन कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इसको लेकर समाज के बुद्धिजीवियों के साथ शांति समिति की बैठक भी करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने लंबित कांडों को शीघ्र निपटाने और अफीम की खेती के खिलाफ अभियान तेज करने की हिदायत दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-March-2023/jh-khu-03-police-avb-jh10032_14032023202801_1403f_1678805881_406.jpg
Khunti SP Holds Crime Meeting With Police Officers

By

Published : Mar 14, 2023, 10:00 PM IST

खूंटीःजिले के एसपी कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एसपी अमन कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई. वहीं बैठक से पूर्व थानेदार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. दरअसल, पीएलएफआई के सब सबजोनल कमांडर लाका पाहन को मुठभेड़ में मार गिराने वाले थानेदार विक्रांत कुमार को डीजीपी ने सम्मानित किया था. डीजीपी द्वारा दिये गए प्रशस्ति पत्र को एसपी ने थानेदार को देकर उनका मान बढ़ाया. इसके बाद क्राइम मीटिंग शुरू हुई.

ये भी पढे़ं-Crime in Khunti: दो शव मिलने से खूंटी में सनसनी, महाराष्ट्र के युवक की संदेहास्पद मौत, अड़की के जंगल मे मिली सिरकटी लाश

लंबित कांडों का निष्पादन करने और अफीम की खेती के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देशः इस दौरान एसपी अमन कुमार ने थानावार कांडों की समीक्षा की और विभिन्न थानों में लंबित केसों का जल्द से जल्द डिस्पोजल करने और लंबित वारंट, कुर्की का तामिला करने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को चार वर्ष पुराने सभी मामलों को मई-जून तक निष्पादित करने का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने के अभियान में तेजी लाने, अवैध अफीम और डोडा के खरीद-बिक्री में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को हाल के दिनों में जेल से बाहर आए अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया.

रामनवमी और सरहुल को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने का निर्देशः साथ ही एसपी ने रामनवमी और सरहुल के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को रामनवमी शोभा यात्रा के मार्ग का सत्यापन करने, लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी अखाड़ों के पदाधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक करने, त्योहार के दौरान उपद्रव फैलाने वाले तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ 107 की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को फ्लैग मार्च और रूट का सत्यापन करने का निर्देश दिया.
बैठक में ये थे मौजूदः इस मौक पर एएसपी रमेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय जयदीप लकड़ा, एसडीपीओ खूंटी अमित कुमार, एसडीपीओ तोरपा ओम प्रकाश तिवारी समेत सभी सर्किल इंस्पेक्टर, सभी इंस्पेक्टर, सभी थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details