खूंटी:कोरोना काल के दौरान जहां लोग एक दूसरे से भाग रहे थे, वैसे समय में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और लोगों की जान बचाने में लगे रहे. दिन रात मेहनत कर मरीजों की देखभाल करने में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मियों को अवार्ड से नवाजा गया. सर्टिफिकेट के साथ साथ नगद राशि भी दी जानी थी, लेकिन सर्टिफिकेट तो बांट दिया गया लेकिन राशि नहीं दी गई. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि उन्हें अभी तक किसी प्रकार की कोई राशि नहीं मिली है, जबकि सिविल सर्जन बताते हैं कि कुछ तकनीकी कारण रहा होगा, जिसके कारण उनके खाते में राशि नहीं पहुंची. बताया जा रहा है कि 10 से 12 हजार रुपए प्रति स्वास्थ्य कर्मियों के बीच बांटी जानी थी.
यह भी पढ़ें:Khunti News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इनामी नक्सली सुखराम हथियार के साथ गिरफ्तार
खूंटी सदर अस्पताल को मिला था कायाकल्प अवार्ड:खूंटी जिले के सदर अस्पताल को सरकार ने कायाकल्प अवार्ड से नवाजा था. इस अवार्ड को अस्पताल में कार्य करने वाले लगभग सभी कर्मचारियों को दिया जाना था. अवार्ड से जुड़े सर्टिफिकेट और राशि सदर अस्पताल को मिल भी गया, लेकिन इसके बावजूद दो वर्ष बाद भी अनेक योग्य लाभार्थी को इसका हिस्सा नहीं मिल पाया. जबकि कोरोना काल के मुश्किल परिस्थिति में नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक आदि तत्परता से अपने कार्योंं में लगे रहे और सदर अस्पताल को बेहतर बनाया. इसी के कारण सरकार ने बेहतर कायाकल्प से नवाजे जाने पर राशि उपलब्ध करायी. इस राशि का हिस्सा प्रत्येक लोगों में बंटना था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने लोगों के बीच इसे नहीं बांटा. इसी बीच कई कर्मचारियों का इधर उधर ट्रांसफर भी हो गया और मामला ठंडे बस्ते में चला गया.