झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए देसी जुगाड़, लकड़ी से Y आकार बनाकर दूरी मेंटेन कर रही पुलिस - कोरोना वायरस

झारखंड के खूंटी जिले में पुलिस बेवजह घूमने वालों को पकड़ने के बाद उनसे दूरी बनाए रखने के लिए लकड़ी से Y आकार बनाकर वे दूरी मेंटेन कर खुद को सुरक्षित कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों का कहना है कि कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि घर में रहें और सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखें.

khunti Police, Corona Virus, Lockdown in Jharkhand, Social Distancing, खूंटी पुलिस, कोरोना वायरस, झारखंड में लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग
खूंटी पुलिस

By

Published : Apr 11, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

खूंटी: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है, इसके बावजूद कई लोग घरों से निकलकर बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर निगरानी भी रख रही है और पूछताछ भी करती है, लेकिन कई बार सड़कों पर घूमने वाले लोग पुलिसकर्मियों के बिल्कुल सामने आ जाते हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने में परेशानी हो रही है.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने लगाया जुगाड़ा

झारखंड के खूंटी जिले में पुलिस बेवजह घूमने वालों को पकड़ने के बाद उनसे दूरी बनाए रखने के लिए लकड़ी से Y आकार बनाकर वे दूरी मेंटेन कर खुद को सुरक्षित कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों का कहना है कि कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि घर में रहें और सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखें. लेकिन सड़कों में बेवजह घूमने वालों को पुलिस रोकती है तो वह पुलिस के सामने आकर उलझने भी लगते हैं.

ये भी पढ़ें-रांची: सीनियर आईपीएस अधिकारियों सहित पांच का तबादला

मजबूरन पुलिस को यह उपाय अपनाना पड़ा

वहीं, इन्हें रोकने के लिए मजबूरन पुलिस को यह उपाय अपनाना पड़ा है. जिस लड़की का प्रयोग सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किया गया है उसे सेनेटाइज भी किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details