खूंटी: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है, इसके बावजूद कई लोग घरों से निकलकर बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर निगरानी भी रख रही है और पूछताछ भी करती है, लेकिन कई बार सड़कों पर घूमने वाले लोग पुलिसकर्मियों के बिल्कुल सामने आ जाते हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने में परेशानी हो रही है.
पुलिस ने लगाया जुगाड़ा
झारखंड के खूंटी जिले में पुलिस बेवजह घूमने वालों को पकड़ने के बाद उनसे दूरी बनाए रखने के लिए लकड़ी से Y आकार बनाकर वे दूरी मेंटेन कर खुद को सुरक्षित कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों का कहना है कि कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि घर में रहें और सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखें. लेकिन सड़कों में बेवजह घूमने वालों को पुलिस रोकती है तो वह पुलिस के सामने आकर उलझने भी लगते हैं.