झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khunti News: रोकाब जंगल में मिली सिरकटी लाश की हुई पहचान, दो दिन पहले पुलिस ने बरामद किया था शव

खूंटी के अड़की थाना की पुलिस ने रोकाब जंगल में मिले शव की शिनाख्त मंगरा मुंडा (45) के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि मंगरा की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया था. पुलिस को जांच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस ने जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-March-2023/jh-khu-03-deadbody-avb-jh10032_17032023121110_1703f_1679035270_745.jpg
Khunti Police Identified Dead Body

By

Published : Mar 17, 2023, 1:34 PM IST

खूंटी: जिले के अड़की थाना क्षेत्र के रोकाब जंगल में दो दिन पूर्व मिली सिरकटी लाश की पहचान शुक्रवार को कर ली गई है. थाना प्रभारी ने तकनीकी सहायता और गुप्तचरों की मदद से अज्ञात लाश की शिनाख्त की. मृतक की पहचान मदहातु पंचायत के होचर टोला निवासी 45 वर्षीय मंगरा मुंडा के रूप में की गई है.

ये भी पढे़ं-Crime in Khunti: दो शव मिलने से खूंटी में सनसनी, महाराष्ट्र के युवक की संदेहास्पद मौत, अड़की के जंगल मे मिली सिरकटी लाश

शनिवार को बीरबांकी बाजार के लिए घर से निकला था मंगराः इस संबंध में मृतक की पत्नी जिंगी देवी ने बताया कि शनिवार को घर से बीरबांकी बाजार के लिए उनका पति मंगरा मुंडा निकला था. बाजार से लौटने के दौरान में कई लोगों ने उसे काटुई गांव के आसपास देखा था. लेकिन वह घर नहीं पहुंचा था. इस कारण परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी थी. पुलिस भी अज्ञात शव की पहचान में लगातार जुटी हुई थी. जिसमें शुक्रवार को पुलिस को यह सफलता मिली. पुलिस ने परिजनों को लाश सौंप दी है. शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अपराधियों ने मंगरा की हत्या कर जंगल में फेंक दिया था शवःइधर, इस संबंध में थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि काटुई गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में कई स्थानों पर खून के छींटे मिले थे. आशंका है कि मृतक मंगरा मुंडा की अपराधियों ने हत्या कर रोकाब जंगल में फेंक दिया था.

पुलिस ने जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का किया दावाः उन्होंने बताया कि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन अनुसंधान के दौरान कई तथ्य सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details