खूंटी:तपकारा थाना पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कियों को मानव तस्कर के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया है. इन नाबालिग बच्चियों को दिल्ली में बेचने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से मानव तस्कर के मंसूबे पर पानी फिर गया. पुलिस ने तीनों नाबालिग लड़कियों को रांची जिले के एक घर से सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही एक महिला मानव तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-Khunti News: मानव तस्करी की शिकार बच्ची का 19 साल बाद रेस्क्यू, नोएडा से करायी गयी मुक्त
महिला ने थाना में आवेदन देकर बेटियों की बरामदगी की गुहार लगाई थीः जानकारी के अनुसार तपकरा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी बेटियों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी. महिला ने पुलिस को बताया था कि छह सितंबर को गांव की ही 23 वर्षीय रजनी लुगुन नामक महिला ने उसकी जुड़वा नाबालिग बच्चियों और गांव की ही एक अन्य नाबालिग बच्ची को बहला-फुसला कर काम दिलाने का प्रलोभन देकर कहीं भगा कर ले गई है. महिला की शिकायत के बाद तपकरा थाना में कांड संख्या 20/23, जबकि धारा 363 भादवि के अंतर्गत प्रथमिक अभियुक्त रजनी लुगुन के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
डीएसपी ने बच्चियों की बरादगी के लिए गठित की थी टीमः वहीं कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमन कुमार के निर्देशानुसार तोरपा डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में बच्चियों की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तत्काल एक टीम गठित की गई थी. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग बच्चियों को मानव तस्कर के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया. साथ ही आरोपी मानव तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार महिला तस्कर से पुलिस कर रही पूछताछःइस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत किशोर ने बताया कि महिला का आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चियों को बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद मामले का खुलासा संभव हो पाएगा कि महिला तीनों नाबालिग बच्चियों को कहां और किसे बेचने वाली थी. छापेमारी टीम में तपकरा थाना प्रभारी रंजीत किशोर, एएसआई रमजानुल हक समेत तपकरा थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.