खूंटीः पुलिस ने नकली पेट्रोल डीजल बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. खूंटी थाना क्षेत्र के खूंटी मुरहू मुख्य सड़क पर अनिगड़ा स्थित आईओसीएल टर्मिनल के पास गिरोह के सरगना रौशन नाथ गंझू और राजन नाथ गंझू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के घर से तीन सौ लीटर मिलावटी पेट्रोल डीजल, नकली तेल बनाने का सामान, ड्राम, लीटर, पाइप, डब्बा सहित कई सामान बरामद किया है. इस संबंध में खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
खूंटी पुलिस ने नकली पेट्रोल डीजल बनाने वाले गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार - Khunti news
खूंटी पुलिस ने नकली पेट्रोल डीजल बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी अमन कुमार ने बताया कि लगातार टैंकर से तेल कटिंग और नकली तेल बेचने की शिकायत मिल रही थी. इस सूचना पर छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार खूंटी पुलिस को पिछले कई दिनों से आईओसीएल टर्मिनल के पास टैंकर से तेल कटिंग करने और तेल में मिलावट कर बेचने की सूचना मिल रही थी. गुरुवार को भी पुलिस को टैंकर से तेल कटिंग की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर खूंटी थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान एक घर मे मिलावटी तेल सहित कई सामान बरामद किया.
एसपी अमन कुमार ने बताया कि लगातार टैंकर से तेल कटिंग और नकली तेल बनाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. इस सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया गया और नकली तेल बनाने के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज जेल भेज दिया गया है.